एनआईए ने रामेश्वरम कैफे धमाका मामले में मुख्य आरोपी, सह-साजिशकर्ता की पहचान की
दोनों कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के तीर्थहल्ली के निवासी हैं
By News Desk
On

Photo: NIA
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 1 मार्च को बेंगलूरु के रामेश्वरम कैफे में धमाके को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी के तौर पर मुसाविर हुसैन शाजिब और सह-साजिशकर्ता के रूप में अब्दुल मथीन ताहा की पहचान की है।
फरार आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयासों के तहत एनआईए ने कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 18 स्थानों पर तलाशी ली है। एनआईए के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।रामेश्वरम कैफे धमाका मामले में एनआईए ने आईईडी विस्फोट को अंजाम देने वाले आरोपी व्यक्ति की पहचान मुसाविर हुसैन शाजिब और सह-साजिशकर्ता की पहचान अब्दुल मथीन ताहा के रूप में की है। दोनों कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के तीर्थहल्ली के निवासी हैं।