आतंकी साजिश मामला: एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर मारे छापे
पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग जिलों में छापे मारे गए
By News Desk
On
अधिकारियों ने यह जानकारी दी
श्रीनगर/भाषा। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकी साजिश के एक मामले की जांच के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में अनेक स्थानों पर सोमवार को छापे मारे।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग जिलों में छापे मारे गए। छापे के संबंध में अभी विस्तार से जानकारी नहीं मिल सकी है।गौरतलब है कि एनआईए ने अदालत के आदेश के बाद ग़ैर-कानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम के तहत कश्मीर में तीन आरोपियों की संपत्तियां पिछले सप्ताह कुर्क की थीं।
About The Author
Related Posts
Latest News
एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार?
05 Oct 2024 19:37:18
फोटो: संबंधित पार्टियों के फेसबुक पेजों से।