ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू यादव की पार्टी से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
केंद्रीय एजेंसी ने पटना और उसके आसपास आधा दर्जन परिसरों की तलाशी ली
By News Desk
On
Photo: Enforcement Directorate
पटना/दक्षिण भारत। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित अवैध रेत खनन से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिहार के पटना में कथित तौर पर राजद से जुड़े एक व्यक्ति सुभाष यादव को गिरफ्तार किया है। पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों से यह जानकारी दी है।
धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दर्ज मामले के तहत शनिवार से यादव और कुछ अन्य के परिसरों की तलाशी ली जा रही थी।केंद्रीय एजेंसी ने पटना और उसके आसपास आधा दर्जन परिसरों की तलाशी ली।
सूत्रों के मुताबिक, यादव पर बिहार में रेत खनन में शामिल होने का आरोप है और उसने अतीत में राजद के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था।
मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बिहार पुलिस द्वारा दर्ज की गई कुछ एफआईआर से उपजा है।
About The Author
Related Posts
Latest News
16 Dec 2025 11:42:03
Photo: @ECISVEEP X account


