कांग्रेस में मोदी जैसे मजबूत नेता की कमी: पद्मजा वेणुगोपाल
पद्मजा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में नेताओं के पास पदाधिकारियों से मिलने का भी समय नहीं है

Photo: BJP Keralam
तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। एक दिन पहले भाजपा में शामिल हुईं पद्मजा वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत नेता की कमी है।
पद्मजा का यहां हवाईअड्डे पर प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन समेत भाजपा नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।पद्मजा ने बाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें कांग्रेस छोड़ने का दुख है, लेकिन वे अब तक जो 'अपमान' झेल रही थीं, उसे सहने के लिए तैयार नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ समय तक प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि हर पार्टी को एक मजबूत नेता की जरूरत है। कांग्रेस के पास ऐसे कोई मजबूत नेता नहीं हैं।
कांग्रेस के दिग्गज नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के करुणाकरण की बेटी पद्मजा ने आरोप लगाया कि उस पार्टी में नेताओं के पास पदाधिकारियों से मिलने का भी समय नहीं है।
उन्होंने कहा कि जब वे हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस के मुख्यालय गईं, तो उन्होंने पाया कि सोनिया गांधी किसी से नहीं मिलती हैं, राहुल गांधी के पास समय नहीं है और अधिकांश वरिष्ठ नेता (पार्टी) छोड़ चुके हैं।
उन्होंने कहा कि उस दिन मुझे एहसास हुआ कि वहां रहने का कोई मतलब नहीं है। मैं काफी अपमानित हो चुकी थी।
About The Author
Related Posts
Latest News
