हिप्र: 6 कांग्रेस विधायक 'अज्ञात स्थान' से शिमला लौटे, 15 भाजपा विधायक निलंबित
लौटने वालों में तीन निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं
By News Desk
On
फोटो: संबंधित पार्टियों के फेसबुक पेज से
पंचकुला/दक्षिण भारत। छह कांग्रेस विधायक, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया था, और बुधवार को किसी अज्ञात स्थान पर हरियाणा छोड़ गए थे, शिमला लौट आए हैं।
लौटने वालों में तीन निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं, जो राज्यसभा चुनाव में अपना वोट डालने के बाद कल यहां पहुंचे थे। वे सभी नौ लोग हिमाचल प्रदेश विधानसभा पहुंचे और भाजपा विधायकों ने जोरदार स्वागत और नारे लगाए।दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर सहित 15 भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया और सदन स्थगित कर दिया।
हर्षवर्द्धन चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष का अपमान करने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में भाजपा सदस्यों को निलंबित करने की मांग करते हुए प्रस्ताव पेश किया था।
चौहान ने कहा कि सदन को सुचारु रूप से चलाने के लिए इन विधायकों को निलंबित किया जाना चाहिए। यह प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किया गया।
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 17:01:18
Photo: @Goa_Police X account


