पाकः इमरान को लगेगा झटका, बिलावल के सहयोग से बनेगी ‘शरीफ’ सरकार!
दोनों पक्षों ने अपनी पहली बैठक में आए प्रस्तावों का आकलन करने के लिए और समय मांगा
By News Desk
On

Photo: @BilawalBhuttoZardariPk FB page
इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के बीच गठबंधन सरकार के गठन के लिए सत्ता-साझाकरण फॉर्मूले पर शुक्रवार को दूसरे दौर की बातचीत होने की उम्मीद है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
बिलावल भुट्टो-जरदारी के नेतृत्व वाली पीपीपी ने सरकार के गठन के साथ-साथ अगले प्रधानमंत्री के चुनाव में पीएमएल-एन को समर्थन देने का वादा किया है। हालांकि उसकी शर्त यह है कि नवाज शरीफ की पार्टी राष्ट्रपति पद समेत प्रमुख संवैधानिक कार्यालयों के चुनावों में उनका समर्थन करेगी।पीपीपी और पीएमएल-एन की संपर्क और समन्वय समितियों (सीसीसी) के बीच निर्धारित दूसरे दौर की बातचीत गुरुवार को नहीं हो सकी, क्योंकि दोनों पक्षों ने अपनी पहली बैठक में आए प्रस्तावों का आकलन करने के लिए और समय मांगा।
About The Author
Related Posts
Latest News

13 Jul 2025 16:49:05
Photo: @RajeevRC_X X account