अजित पवार की हुई ‘राकांपा’, चुनाव आयोग के फैसले पर क्या बोले?
अजित पवार ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया

Photo: @AjitPawarSpeaks FB page
मुंबई/दक्षिण भारत। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि उनके नेतृत्व वाली राकांपा को राज्यभर के अधिकांश विधायकों के साथ-साथ जिला अध्यक्षों का भी समर्थन प्राप्त है।
चुनाव आयोग द्वारा उनके नेतृत्व वाले गुट को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रूप में मान्यता देने और उसे पार्टी का प्रतीक चिह्न आवंटित करने के बाद अजित पवार ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में बहुमत को प्राथमिकता दी जाती है, यही वजह है कि चुनाव आयोग ने हमें पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न आवंटित किया है।’
वहीं, शरद पवार खेमे ने अजित पवार गुट को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी घोषित करने के चुनाव आयोग के फैसले को ‘लोकतंत्र की हत्या’ बताया और दावा किया कि यह फैसला दबाव में लिया गया है, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने इस फैसले का स्वागत किया है।
आयोग ने अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को राकांपा का चुनाव चिह्न ‘दीवार घड़ी’ आवंटित किया है।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। जो हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।
About The Author
Related Posts
Latest News
