अयोध्याः सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम, संदिग्धों पर ‘ख़ास’ नज़र
अयोध्या में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है
लोग सुबह से ही टीवी और मोबाइल फोन पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देख रहे हैं
अयोध्या/दक्षिण भारत। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चौराहों पर कंटीले तारों के अलावा चलने योग्य अवरोधक लगाए गए हैं। वहीं, सुरक्षाकर्मी सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन और वॉच टावरों के माध्यम से कड़ी निगरानी रख रहे हैं।
श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए गणमान्य व्यक्तियों के इस पवित्र शहर में पहुंचने के कारण अयोध्या में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए आस-पास के इलाकों में भी संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अयोध्या में लोग सुबह से ही टीवी और मोबाइल फोन पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देख रहे हैं।
रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 7,000 से अधिक अतिथि शामिल हो रहे हैं। समारोह दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा और दोपहर 1 बजे तक चलेगा।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी एक सभा को संबोधित करेंगे, जिसमें संत और प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।