राज्यसभा सभापति ने शुक्रवार को नमाज के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त ब्रेक हटाया

लोकसभा में शुक्रवार को नमाज़ ब्रेक नहीं होता है

राज्यसभा सभापति ने शुक्रवार को नमाज के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त ब्रेक हटाया

Photo: instagram.com/jdhankhar1

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में शुक्रवार को नमाज के लिए दिए जाने वाले 30 मिनट के अतिरिक्त ब्रेक को हटा दिया है।

Dakshin Bharat at Google News
धनखड़ ने राज्यसभा में शुक्रवार को नमाज के लिए दिए जाने वाले 30 मिनट के अतिरिक्त ब्रेक को हटाकर नियमों में बदलाव कर दिया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए धनखड़ ने कहा कि संसद में सभी समुदायों के सदस्य हैं और केवल मुस्लिम सांसदों के लिए कोई विशेष अपवाद नहीं हो सकता है। लोकसभा के अनुरूप करने के लिए शुक्रवार के समय में बदलाव किया गया है।

बता दें कि लोकसभा में शुक्रवार को नमाज़ ब्रेक नहीं होता है। यह परंपरा केवल राज्यसभा में थी।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि लोकसभा दोपहर 2 बजे बैठती है। संसद का अभिन्न अंग होने के नाते, लोकसभा और राज्यसभा को जहां तक संभव हो, एक ही समय का पालन करने की जरूरत है और इसलिए, मेरे निर्देशानुसार पूर्व अवसर पर दोपहर 2 बजे का समय था, तो यह आज से शुरुआत नहीं है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download