प्रकाश राज को ईडी ने समन भेजा

यह जांच तिरुचिरापल्ली स्थित साझेदारी फर्म प्रणव ज्वैलर्स के खिलाफ एक मामले से जुड़ी है

प्रकाश राज को ईडी ने समन भेजा

Photo: youtube.com/@Prakashrajofficial/videos

चेन्नई/दक्षिण भारत। अभिनेता प्रकाश राज को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है। यह तिरुचिरापल्ली स्थित आभूषण समूह के खिलाफ कथित 100 करोड़ रुपए के पोंजी और धोखाधड़ी केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ से संबंधित है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
जानकारी के अनुसार, यह जांच तिरुचिरापल्ली स्थित साझेदारी फर्म प्रणव ज्वैलर्स के खिलाफ एक मामले से जुड़ी है। उस पर 20 नवंबर को छापा मारा गया और 23.70 लाख रुपए की 'अस्पष्ट' नकदी और कुछ सोने के आभूषण जब्त करने का दावा किया गया था। प्रकाश राज इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं।

ईडी का यह मामला तमिलनाडु पुलिस आर्थिक अपराध शाखा की एक एफआईआर से उत्पन्न हुआ है। एजेंसी ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि पुलिस शिकायत के अनुसार, प्रणव ज्वैलर्स और अन्य ने उच्च रिटर्न के वादे के साथ सोने की निवेश योजना की आड़ में जनता से 100 करोड़ रुपए इकट्ठे किए थे।

अब प्रकाश राज को अगले हफ्ते चेन्नई में केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। प्रकाश राज भाजपा के मुखर आलोचक माने जाते हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download