छग: कांग्रेस पर शाह का हमला- जिनकी खुद की कोई गारंटी नहीं है, उनकी गारंटी का क्या मतलब?

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के साजा में जनसभा को संबोधित किया

छग: कांग्रेस पर शाह का हमला- जिनकी खुद की कोई गारंटी नहीं है, उनकी गारंटी का क्या मतलब?

शाह ने कहा कि भाजपा सरकार भुवनेश्वर साहू की हत्या करने वाले हर व्यक्ति को चुन-चुनकर जेल में डालेगी

साजा/दक्षिण भारत। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के साजा में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव समाप्त हो गया है। इस चरण में भूपेश कक्का का सूपड़ा साफ हो गया है। पहले चरण के मतदान ने यह तय कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने वाली है।

Dakshin Bharat at Google News
शाह ने कहा कि मुझे आज ही एक पत्रकार ने बताया कि सट्टेबाज भी अब कह रहे हैं कि 'सट्टेबाजी करने वाली' यह सरकार छत्तीसगढ़ से जा रही है। हमारे भाई ईश्वर साहू केवल एक प्रत्याशी नहीं हैं, बल्कि ये प्रतीक हैं न्याय की लड़ाई का। भूपेश कक्का की सरकार के कार्यकाल में ही साम्प्रदायिक तत्वों ने भाई ईश्वर साहू के बेटे भुवनेश्वर को मार डाला था। भूपेश बघेल की सरकार ने इन्हें रुपए और नौकरी देने की कोशिश की, लेकिन इन्होंने इतनी गरीबी में भी वो सब ठुकराते हुए कहा कि मुझे केवल न्याय चाहिए।

शाह ने कहा कि भाजपा सरकार भुवनेश्वर साहू की हत्या करने वाले हर व्यक्ति को चुन-चुनकर जेल में डालेगी। भूपेश कक्का के राज में बेमेतरा लव जिहाद का एक केंद्र बन गया था। साहू समाज, लोधी समाज और गोंड समाज की बेटियां इनके निशाने पर हैं, लेकिन भूपेश सरकार कुम्भकर्ण की नींद सो रही है। उनको केवल आप और आपका वोट ही जगा सकता है।

शाह ने कहा कि भूपेश कक्का की सरकार ने दुर्ग संभाग को बर्बाद करके रख दिया है। रमन सिंह सरकार के समय यह संभाग शिक्षा का केंद्र बना हुआ था, पूरे छत्तीसगढ़ से युवा यहां शिक्षा ग्रहण करने आते थे, लेकिन भूपेश कक्का की सरकार ने शिक्षा के इस केंद्र को सट्टे का केंद्र बना दिया।

शाह ने कहा कि भूपेश कक्का की उलटी गिनती शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी और पीएससी भर्ती में हुए घोटालों से लोग इतने त्रस्त हो गए कि उन्हें रायपुर में निर्वस्त्र होकर जुलूस तक निकालना पड़ा। आजादी के बाद देश के किसी राज्य में ऐसा पहली बार हुआ।

शाह ने कहा कि आप चिंता मत कीजिए। तीन दिसंबर को यहां भाजपा की सरकार बनने वाली है। मोदी ने आपको गारंटी दी है कि 1 लाख सरकारी पदों पर एक साथ पारदर्शी भर्ती करने का काम भाजपा सरकार करेगी। यह गारंटी पूरी होकर रहेगी।

शाह ने कहा कि हमने तय किया है कि छत्तीसगढ़ की हर माता को 5 साल तक 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का काम भाजपा सरकार करेगी। यहां हर विवाहित महिला को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए चेक के माध्यम से भाजपा सरकार देगी। सभी महतारी से मेरा निवेदन है कि भाजपा के कार्यकर्ता इस योजना का फॉर्म भरवा रहे हैं, आप फॉर्म भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करा देना।

शाह ने कहा कि भूपेश कक्का भी गारंटी देते हैं कि हम भी देंगे। जिनकी खुद की कोई गारंटी नहीं है, उनकी गारंटी का क्या मतलब रह जाता है? जबकि हमारा घोषणा पत्र नरेंद्र मोदी की गारंटी है। हमने जो कहा है, वह करके दिखाएंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं