छग: कांग्रेस पर शाह का हमला- जिनकी खुद की कोई गारंटी नहीं है, उनकी गारंटी का क्या मतलब?

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के साजा में जनसभा को संबोधित किया

छग: कांग्रेस पर शाह का हमला- जिनकी खुद की कोई गारंटी नहीं है, उनकी गारंटी का क्या मतलब?

शाह ने कहा कि भाजपा सरकार भुवनेश्वर साहू की हत्या करने वाले हर व्यक्ति को चुन-चुनकर जेल में डालेगी

साजा/दक्षिण भारत। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के साजा में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव समाप्त हो गया है। इस चरण में भूपेश कक्का का सूपड़ा साफ हो गया है। पहले चरण के मतदान ने यह तय कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने वाली है।

शाह ने कहा कि मुझे आज ही एक पत्रकार ने बताया कि सट्टेबाज भी अब कह रहे हैं कि 'सट्टेबाजी करने वाली' यह सरकार छत्तीसगढ़ से जा रही है। हमारे भाई ईश्वर साहू केवल एक प्रत्याशी नहीं हैं, बल्कि ये प्रतीक हैं न्याय की लड़ाई का। भूपेश कक्का की सरकार के कार्यकाल में ही साम्प्रदायिक तत्वों ने भाई ईश्वर साहू के बेटे भुवनेश्वर को मार डाला था। भूपेश बघेल की सरकार ने इन्हें रुपए और नौकरी देने की कोशिश की, लेकिन इन्होंने इतनी गरीबी में भी वो सब ठुकराते हुए कहा कि मुझे केवल न्याय चाहिए।

शाह ने कहा कि भाजपा सरकार भुवनेश्वर साहू की हत्या करने वाले हर व्यक्ति को चुन-चुनकर जेल में डालेगी। भूपेश कक्का के राज में बेमेतरा लव जिहाद का एक केंद्र बन गया था। साहू समाज, लोधी समाज और गोंड समाज की बेटियां इनके निशाने पर हैं, लेकिन भूपेश सरकार कुम्भकर्ण की नींद सो रही है। उनको केवल आप और आपका वोट ही जगा सकता है।

शाह ने कहा कि भूपेश कक्का की सरकार ने दुर्ग संभाग को बर्बाद करके रख दिया है। रमन सिंह सरकार के समय यह संभाग शिक्षा का केंद्र बना हुआ था, पूरे छत्तीसगढ़ से युवा यहां शिक्षा ग्रहण करने आते थे, लेकिन भूपेश कक्का की सरकार ने शिक्षा के इस केंद्र को सट्टे का केंद्र बना दिया।

शाह ने कहा कि भूपेश कक्का की उलटी गिनती शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी और पीएससी भर्ती में हुए घोटालों से लोग इतने त्रस्त हो गए कि उन्हें रायपुर में निर्वस्त्र होकर जुलूस तक निकालना पड़ा। आजादी के बाद देश के किसी राज्य में ऐसा पहली बार हुआ।

शाह ने कहा कि आप चिंता मत कीजिए। तीन दिसंबर को यहां भाजपा की सरकार बनने वाली है। मोदी ने आपको गारंटी दी है कि 1 लाख सरकारी पदों पर एक साथ पारदर्शी भर्ती करने का काम भाजपा सरकार करेगी। यह गारंटी पूरी होकर रहेगी।

शाह ने कहा कि हमने तय किया है कि छत्तीसगढ़ की हर माता को 5 साल तक 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का काम भाजपा सरकार करेगी। यहां हर विवाहित महिला को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए चेक के माध्यम से भाजपा सरकार देगी। सभी महतारी से मेरा निवेदन है कि भाजपा के कार्यकर्ता इस योजना का फॉर्म भरवा रहे हैं, आप फॉर्म भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करा देना।

शाह ने कहा कि भूपेश कक्का भी गारंटी देते हैं कि हम भी देंगे। जिनकी खुद की कोई गारंटी नहीं है, उनकी गारंटी का क्या मतलब रह जाता है? जबकि हमारा घोषणा पत्र नरेंद्र मोदी की गारंटी है। हमने जो कहा है, वह करके दिखाएंगे।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

चुनावी हलफनामा मामला: कर्नाटक उच्च न्यायालय ने विधायक कनीज़ फातिमा को नोटिस जारी किया चुनावी हलफनामा मामला: कर्नाटक उच्च न्यायालय ने विधायक कनीज़ फातिमा को नोटिस जारी किया
Photo: twitter.com/MlaKaneezfatima
बेंगलूरु: मेट्रो ट्रेन में महिला यात्री से अशोभनीय हरकत के आरोपी के बारे में हुआ नया खुलासा
विपक्षी दलों ने सेवाभाव को सर्वोपरि रखा होता तो बहुत बड़ी आबादी तकलीफों में न रहती: मोदी
राजस्थान: बालकनाथ ने मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने की अटकलों पर क्या कहा?
आयकर विभाग ने ओडिशा डिस्टिलरी समूह पर छापेमारी तेज की, निकला नोटों का पहाड़!
मोदी को डराया, धमकाया या मजबूर नहीं किया जा सकता: व्लादिमीर पुतिन
मजबूत होती अर्थव्यवस्था, 10 वर्षों के परिवर्तनकारी सुधार ... इसलिए दुनिया को भारत से उम्मीदें: मोदी