दपरे: टीटीई ने मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति को बचाया
स्टेशन पर टीटीई अमित वेट्टोरी और रोहित साहू ने प्लेटफॉर्म पर मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति को अकेले घूमते हुए देखा
By News Desk
On

उन्होंने उसका पता लगाने के लिए हुब्बली मंडल के अन्य टीटीई के साथ विवरण साझा किया
हुब्बली/दक्षिण भारत। एसएसएस हुब्बली रेलवे स्टेशन पर दो ऑन-ड्यूटी टीटीई ने 30 साल के मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति को बचाया, जो 23 जुलाई से गोवा में अपने घर से लापता था। उसे उसके अभिभावकों को सौंप दिया है।
स्टेशन पर टीटीई अमित वेट्टोरी और रोहित साहू ने प्लेटफॉर्म पर मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति को अकेले घूमते हुए देखा। उन्होंने उसका पता लगाने के लिए हुब्बली मंडल के अन्य टीटीई के साथ विवरण साझा किया।आखिरकार यह बात सामने आई कि वह व्यक्ति वास्को का रहने वाला था और उसके चाचा ने उसका पता लगाने के लिए पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
टीटीई द्वारा उनके अभिभावकों का नंबर लिया गया और विवरण सत्यापित करने और प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद उन्हें सौंप दिया गया। इस अवसर पर सीटीआई हुब्बली बाबू और अन्य लोग मौजूद थे। लापता व्यक्ति के परिवार के सदस्यों ने दोनों टीटीई के अच्छे काम की सराहना की और रेलवे को धन्यवाद दिया।
About The Author
Related Posts
Latest News

24 May 2025 16:58:25
Photo: @himantabiswa X account