'दादा-दादी और पोते-पोतियों के बीच संबंधों का महत्त्व' की थीम पर 'ग्रांडपैरेंट्स डे' मनाया

'श्री शिवशक्ति ओल्ड एज केयर होम' का दौरा कर वृद्धजन के हालचाल जाने

'दादा-दादी और पोते-पोतियों के बीच संबंधों का महत्त्व' की थीम पर 'ग्रांडपैरेंट्स डे' मनाया

बच्चों और वृद्धजन को दंत चिकित्सा परामर्श भी दिया गया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। 'द नेस्ट-सोशल रिफॉर्म्स फॉर ओल्ड एज पेरेंट्स' ने रविवार को 'लिटिल होराइजन्स मोंटेसरी प्रीस्कूल एंड डेकेयर, बसवनपुरा' के सहयोग से 'दादा-दादी और पोते-पोतियों के बीच संबंधों का महत्त्व' की थीम पर 'ग्रांडपैरेंट्स डे' मनाया।

इसके तहत 'श्री शिवशक्ति ओल्ड एज केयर होम' का दौरा किया गया और खाद्यान्न, बाजरा, दैनिक उपयोग की चीजें, कपड़े आदि दान किए, वहां रहने वाले वृद्धजन से मुलाकात की और उनके हालचाल जाने। इसके अलावा, लिटिल होराइजन्स मोंटेसरी प्रीस्कूल और डेकेयर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत संगीता थानेकर, जया भट्ट, सुमंगला हेगड़े और शारदा के मंगलाचरण गीतों से हुई। इसके बाद पूर्व आईएएस व तीन (पूर्व) प्रधानमंत्रियों के प्रधान सचिव रहे एसएस मीनाक्षीसुंदरम, केनरा बैंक के महाप्रबंधक मनोज कुमार दास, पूर्व जीएम-एचआर के विरुपाक्ष, लिटिल होराइजन्स मोंटेसरी प्रीस्कूल की प्रिंसिपल क़मर, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित किया।

मुख्य भाषण एसएस मीनाक्षीसुंदरम ने दिया। स्नेहा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बच्चों और वृद्धजन को दंत चिकित्सा परामर्श भी दिया गया। डॉ. नीरजा ने दंत चिकित्सा देखभाल सत्र लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम की मेजबानी इंदुमती ने की तथा संचालन अनिल कुमार ने किया।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News