जिन यूक्रेनी इलाकों पर रूस ने किया कब्जा, वहां पकड़ मजबूत बनाने के लिए यह कदम उठाएंगे पुतिन

यूक्रेन तथा पश्चिमी देशों ने रूस के इस कदम की निंदा की है

जिन यूक्रेनी इलाकों पर रूस ने किया कब्जा, वहां पकड़ मजबूत बनाने के लिए यह कदम उठाएंगे पुतिन

यूक्रेन की संसद में एक बयान में कहा गया कि यह लोगों के लिए खतरा पैदा करता है

ताल्लिन/एपी। रूस अपने कब्जे वाले यूक्रेनी इलाकों में चुनाव करा रहा है। इसके लिए मतदान शुक्रवार से रविवार तक होगा।

Dakshin Bharat at Google News
इन इलाकों पर अभी भी रूस का पूरी तरह से नियंत्रण नहीं है। रूस के कब्जे वाले इन क्षेत्रों में डोनेट्स्क, लुहान्स्क, खेरसॉन और जापोरिजिया शामिल हैं। इन क्षेत्रों में रूस द्वारा स्थापित विधान इकाइयों के लिए मतदान की प्रक्रिया आज से शुरू होगी और यह रविवार को संपन्न होगी।

यूक्रेन तथा पश्चिमी देशों ने रूस के इस कदम की निंदा की है।

महाद्वीप के अग्रणी मानवाधिकार निकाय ‘काउंसिल ऑफ यूरोप’ ने इस सप्ताह कहा, यह अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन है, जिसकी रूस लगातार अनदेखी कर रहा है।

यूक्रेन की संसद में एक बयान में कहा गया कि यह मतदान यूक्रेन के लोगों के लिए खतरा पैदा करता है। यूक्रेनी सांसदों ने अन्य देशों से मतदान के परिणामों को मान्यता न देने का आग्रह किया।

राजनीतिक विश्लेषक अब्बास गैलियामोव ने कहा कि रूस इन इलाकों में हालात सामान्य होने का भ्रम बनाए रखने के उद्देश्य से मतदान जैसा कदम उठा रहा है।

उन्होंने कहा, रूसी अधिकारी यह दिखावा करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं कि यहां सबकुछ योजना के अनुसार चल रहा है तथा सबकुछ ठीक है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download