दपरे: बेंगलूरु मंडल ने रेलवे यात्री सुरक्षा जागरूकता वीडियो लॉन्च किया

इस अवसर पर कई एनिमेटेड डिजिटल वीडियो जारी किए गए

दपरे: बेंगलूरु मंडल ने रेलवे यात्री सुरक्षा जागरूकता वीडियो लॉन्च किया

ट्रेन यात्रा के दौरान यात्रियों को सुरक्षा की आदतें विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते वीडियो चलाए जाएंगे

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। मंडल रेल प्रबंधक योगेश मोहन के मार्गदर्शन में और आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सहयोग से बेंगलूरु मंडल दक्षिण पश्चिम रेलवे ने सोमवार को यात्री सुरक्षा के संबंध में डिजिटल वीडियो लॉन्च किया।

Dakshin Bharat at Google News
इस अवसर पर कई एनिमेटेड डिजिटल वीडियो जारी किए गए, जो यात्रियों को अपनी सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा के लिए कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
    
वीडियो में यात्रियों को चलती ट्रेन में न चढ़ने/उतरने, फुटबोर्ड यात्रा से बचने, ट्रेन पर पथराव की घटनाओं से बचने, क्रॉसिंग फाटकों से नहीं कूदने, यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जाने आदि के बारे में मार्गदर्शन करना शामिल था।
    
ट्रेन यात्रा के दौरान यात्रियों को सुरक्षा की आदतें विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते विभिन्न स्टेशनों पर डिजिटल मीडिया के माध्यम से वीडियो चलाए जाएंगे।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) कुसुमा हरिप्रसाद, मुख्य परिचालन अधिकारी अनुज अग्रवाल, आईसीआईसीआई फाउंडेशन के मुख्य परिचालन अधिकारी अनुज अग्रवाल और रेलवे तथा फाउंडेशन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download