डीके शिवकुमार का दावा: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को गिराने की रची जा रही साजिश
शिवकुमार ने पत्रकारों से कहा ...
उन्होंने कहा कि भाजपा और जनता दल (सेक्युलर) ने हाथ मिला लिया है
बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने राज्य की कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश ‘बाहर’ रची जाने का बयान देने के कुछ घंटे बाद सोमवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेता ‘दूसरे दल के नेताओं’ के साथ समझौते कर रहे हैं।
ऐसी अफवाहें हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार गिराने के लिए सिंगापुर में बैठकें की गई हैं।इस बीच, शिवकुमार ने पत्रकारों से कहा, ‘भाजपा के कुछ नेता किसी अन्य दल के नेताओं के साथ समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे यह जानकारी मिली है। वे यहां या दिल्ली में बैठक नहीं कर सकते थे, इसलिए वहां के लिए टिकट बुकिंग कराई जा रही है।’
दो दुश्मनों के दोस्त बनने का इशारा देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और जनता दल (सेक्युलर) ने हाथ मिला लिया है और कहा कि उन्हें राजनीतिक हथकंडों की जानकारी है।
उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं कि हमें सभी पर नजर रखनी होगी।’
इससे पहले, पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा था, ‘हम भी देखेंगे। हमारे पास भी कुछ सूचना है। यह उनकी रणनीति है। बेंगलूरु में कुछ करने के बजाय, वे यह सब बाहर ही कर रहे हैं।’
वे इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि कर्नाटक सरकार को गिराने की (क्या) कोई साजिश रची जा रही है।
राज्य के राजस्व मंत्री कृष्णा बायरेगौड़ा ने शिवकुमार के दावे का समर्थन किया।