कर्नाटक: विजयपुरा जिले में आया भूकंप, इतनी रही तीव्रता
भूकंप से स्थानीय लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ
By News Desk
On
केएसएनडीएमसी ने बयान में कहा- लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने कहा कि मंगलवार को विजयपुरा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनकी तीव्रता 2.4 थी।
एक बयान में कहा गया कि भूकंप सुबह 9.55 बजे आया, जिसका केंद्र बसवना बागेवाड़ी तालुक में मनागुली से 2.9 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था।भूकंप के केंद्र से 'भूकंपीय तीव्रता मानचित्र' के अनुसार, देखी गई तीव्रता बहुत कम थी। भूकंप के केंद्र से 15-20 किलोमीटर की रेडियल दूरी तक इसके झटके महसूस किए गए।
इस तरह के भूकंप से स्थानीय लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि तीव्रता बहुत कम थी। हालांकि कंपन महसूस हुआ।
भूकंप का केंद्र भूकंपीय क्षेत्र 3 में है और टेक्टोनिक मानचित्र के अनुसार, यह क्षेत्र किसी भी संरचनात्मक असंतुलन से रहित है।
केएसएनडीएमसी ने बयान में कहा, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि तीव्रता बहुत कम थी।
About The Author
Related Posts
Latest News
पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया!
14 Oct 2024 15:16:43
भारतीय बाजारों को 'सोने पे सुहागा' बताया