चीन: भूकंप से कई इमारतें क्षतिग्रस्त, मृतकों की संख्या 116 तक पहुंची

भूकंप के कारण पानी, बिजली, परिवहन और संचार जैसी बुनियादी सुविधाओं के ढांचे को नुकसान पहुंचा है

चीन: भूकंप से कई इमारतें क्षतिग्रस्त, मृतकों की संख्या 116 तक पहुंची

Photo: PixaBay

बीजिंग/दक्षिण भारत। उत्तर-पश्चिमी चीन के गांसू प्रांत के जिशिशान काउंटी में सोमवार आधी रात को आए 6.2 तीव्रता के भूकंप में मृतकों की संख्या 116 तक पहुंच गई है। लगभग 400 लोग घायल हुए हैं। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। 

Dakshin Bharat at Google News
भूकंप के कारण पानी, बिजली, परिवहन और संचार जैसी बुनियादी सुविधाओं के ढांचे को नुकसान पहुंचा है। भूकंप के झटके, केंद्र से लगभग 570 किलोमीटर दूर तक महसूस किए गए।

भूकंप से 4,700 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि किंघई के हैडोंग शहर में भी कम से कम 11 लोग मारे गए। भूकंप के केंद्र के करीब रहने वाले लोग झटके महसूस करते ही सड़कों पर निकल आए। कुछ इमारतें ढह गई हैं।

भूकंप के झटकों से लोगों में अफरा-तफरी फैल गई। जो लोग ऊंची इमारतों में रहते हैं, उन्हें फिर से अपने घरों में जाने से डर लग रहा था, इसलिए कई लोगों ने बाहर ही रात बिताई। एक व्यक्ति ने बताया कि उसका फ्लैट 16वीं मंजिल पर है। जब भूकंप के झटके आए तो ऐसा लग रहा था कि कोई ऊंची लहर उन्हें उछाल रही है। 

भूकंप प्रभावित इलाकों में तापमान शून्य से 12 डिग्री सेल्सियस नीचे था, जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हुईं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download