दिल्ली: चुराने को कुछ नहीं मिला तो 500 रु. का नोट रखकर चले गए चोर!
सेक्टर 8 के एक घर में चोरी की सूचना पुलिस को मिली थी
इस तरह का एक और मामला जून में सामना आया था
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी इलाके में स्थित एक घर में घुसे चोरों को जब चुराने के लिए कुछ भी नहीं मिला तो वे उसके दरवाजे पर अपनी ओर से 500 रुपए का नोट रखकर चले गए।
जानकारी के अनुसार, यहां सेक्टर 8 के एक घर में चोरी की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और करीब 80 साल के बुजुर्ग शिकायतकर्ता से मुलाकात की। बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ गुरुग्राम निवासी बेटे से मिलने गए थे।बुजुर्ग के पड़ोसी ने उन्हें घर में चोरी के बारे में सूचना दी तो वे लौट आए। उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था, लेकिन कोई भी सामान गायब नहीं था। घर में कोई कीमती सामान नहीं था। अलबत्ता, बुजुर्ग को 500 रुपए का एक नोट जरूर मिला, जो चोर रखकर चले गए थे।
बता दें कि इस तरह का एक और मामला जून में सामना आया था। दो लुटेरों ने एक दंपति को लूटने की कोशिश की थी। जब दंपति के पास सिर्फ 20 रुपए मिले तो लुटेरे अपनी ओर से 100 रुपए का नोट थमा गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। बाद में पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया था।