श्रीश्री के साथ ज्ञानेश्वर देवाचार्य महाराज ने मुलाकात की
श्रीश्री रविशंकर महाराज ने जगद्गुरु का स्वागत किया
By News Desk
On
आश्रम के सचिव विशालभाई के साथ आश्रम परिसर का परिभ्रमण किया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के कनकपुरा रोड स्थित श्रीश्री रविशंकर महाराज के आश्रम में श्रीश्री के साथ जगद्गुरु सतपंथाचार्य ज्ञानेश्वर देवाचार्यजी महाराज ने आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर श्रीश्री रविशंकर महाराज ने जगद्गुरु का स्वागत किया और हिंदू धर्म जागरण, धर्म परिवर्तन जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की।
इस चर्चा में सतपंथ समाज तीर्थधाम प्रेरणापीठ के ट्रस्टी देवजीभाई, सोमजीभाई, प्रवीण भाई, हरिभाई एवं समाज के अग्रणी गंगारामबापा, रामजीबापा, सेवक नटूभाई, बाबूभाई, जीतूभाई, किशोरभाई और भरतभाई मौजूद थे।इस मुलाकात में हिंदू धर्म की रक्षा एवं गौमाता, प्राकृतिक खेती जैसे अन्य विषयों पर समाज को होने वाले लाभ के बारे में चर्चा हुई। आश्रम के सचिव विशालभाई के साथ आश्रम परिसर का परिभ्रमण किया।
About The Author
Related Posts
Latest News
7 अक्टूबर की पहली बरसी पर हमास के रॉकेट मध्य इज़रायल में आकर गिरे
07 Oct 2024 17:50:53
Photo: @Khamenei_fa X account