
प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना स्थल और अस्पताल का दौरा करेंगे
ट्रेन हादसे के बाद जारी राहत एवं बचाव अभियान के बीच स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री ने बैठक की थी
By News Desk
On
हादसे में कम से कम 238 लोगों की मौत हो गई
नई दिल्ली/दक्षिण भारत/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना स्थल और कटक के उस अस्पताल का दौरा करेंगे, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।
ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलूरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में कम से कम 238 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 900 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।
इससे पहले, ट्रेन हादसे के बाद बड़े पैमाने पर जारी राहत एवं बचाव अभियान के बीच स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री ने यहां एक बैठक की थी।
भुवनेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि 1,200 कर्मियों के अलावा 200 एंबुलेंस, 50 बस और 45 सचल स्वास्थ्य इकाइयां दुर्घटनास्थल पर काम कर रही हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

22 Sep 2023 11:26:28
दक्षिण रेलवे इस प्रतिष्ठित एक्सप्रेस के सुरक्षित संचालन और रखरखाव के लिए जिम्मेदार लोको पायलटों को उचित प्रशिक्षण दे रहा...
Comment List