बेंगलूरु: हाई लाइफ ब्राइड्स की प्रदर्शनी व सेल में छाएगा फैशन का जलवा

आयोजकों ने बताया कि हाई लाइफ ब्राइड्स भारत का बेहतरीन ब्राइडल शोकेस है

बेंगलूरु: हाई लाइफ ब्राइड्स की प्रदर्शनी व सेल में छाएगा फैशन का जलवा

हाई लाइफ बेहतरीन ज्वैलर्स, वेडिंग सप्लायर्स और भावी दुल्हनों के लिए जरूरी चीजों को एक साथ लाती है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु कला और फैशन के एक अनूठे आयोजन का गवाह बनने के लिए तैयार है। भारत की रोमांचक और फैशन के लिए मशहूर हाई लाइफ प्रदर्शनी व सेल का आयोजन 13 और 14 मई को ताज वेस्ट एंड में होगा। इस दो दिवसीय आयोजन का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक है।

आयोजकों ने बताया कि हाई लाइफ ब्राइड्स भारत का बेहतरीन ब्राइडल शोकेस है, जो फैशन और लाइफस्टाइल के क्षेत्र में ट्रेंड सेटर माना जाता है। यह प्रतिष्ठित स्थानों पर अपनी रचनात्मकता दिखाने के लिए वेडिंग वियर, ब्राइडल एसेंशियल और ज्वैलरी में शीर्ष ब्रांडों के लिए शानदार मंच प्रदान करता है।

hi life2

हाई लाइफ बेहतरीन ज्वैलर्स, वेडिंग सप्लायर्स और भावी दुल्हनों के लिए जरूरी चीजों को एक साथ लाती है। उन्होंने कहा कि चाहे आप पारंपरिक ढंग से शादी कर रहे हों या अपने आधुनिक ब्राइडल लुक में जादू का स्पर्श जोड़ने के लिए उत्सुक हों, यह आयोजन आपके लिए है। हाई लाइफ ब्राइड्स में बेहतरीन ब्राइडल कलेक्शन होगा।

हाई लाइफ प्रदर्शनी में ब्राइडल, गोल्ड, फुट वियर, बेड लिनन, नेल आर्ट, लहंगा, डायमंड, बैग और क्लच, फर्निशिंग, स्किन केयर, कस्टम मेड, सिल्वर, कमर बेल्ट, रग्स एंड कार्पेट, फेस केयर, प्रीट कॉउचर, कीमती स्टोन्स, हेयर एक्सेसरीज, फर्नीचर, डिजाइनर सूट, मिट्टी के बर्तन, हाथ से बने साबुन, पोशाक, पेंटिंग, सुगंध संग्रह, भित्ति चित्र, डिजाइनर साड़ी, मास्क, तैयार ब्लाउज, ऑफिस वियर, कैंडल्स, सेमी कैजुअल, स्टेशनरी, लाउंज, ट्राउसेउ पैकिंग, पार्टी वियर, गिफ्टिंग, मेन्स एथनिक वियर, किड्स वियर, शॉल और स्टोल आदि बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखें, साथियों के लिए रोल मॉडल बनें: सीडीएस जनरल चौहान उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखें, साथियों के लिए रोल मॉडल बनें: सीडीएस जनरल चौहान
'अग्निवीर सिर्फ सैनिक नहीं हैं, बल्कि वे राष्ट्र की संप्रभुता के नेतृत्वकर्ता, नवप्रवर्तक और रक्षक भी हैं'
ईरान: सत्ता-संघर्ष के संकेत
अंजलि हत्याकांड: कर्नाटक के गृह मंत्री ने परिवार को इन्साफ मिलने का भरोसा दिलाया
तृणकां-कांग्रेस मिलकर घुसपैठियों के कब्जे को कानूनी बनाना चाहती हैं: मोदी
अहमदाबाद: आईएसआईएस के 4 'आतंकवादियों' की गिरफ्तारी के बारे में गुजरात डीजीपी ने दी यह जानकारी
5 महीने चलीं उन फांसियों का रईसी से भी था गहरा संबंध! इजराइली मीडिया ने ​फिर किया जिक्र
ईरानी राष्ट्रपति का निधन, अब कौन संभालेगा मुल्क की बागडोर, कितने दिनों में होगा चुनाव?