प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलूरु में भव्य रोड शो किया

बेंगलूरु दक्षिण के सोमेश्वर भवन आरबीआई ग्राउंड से मल्लेश्वरम के सांके टैंक तक का यह रोड शो लगभग तीन घंटे में पूरा हुआ

प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलूरु में भव्य रोड शो किया

मोदी ने भी अपने वाहन पर पड़े फूल उठाकर लोगों पर बरसाए

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में महज चार दिन बचे होने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलूरु में एक भव्य रोड शो किया। इस दौरान, वे सड़क के दोनों तरफ एकत्र भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन करते नजर आए।

Dakshin Bharat at Google News
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों के मुताबिक, बेंगलूरु दक्षिण के सोमेश्वर भवन आरबीआई ग्राउंड से मल्लेश्वरम के सांके टैंक तक का यह रोड शो लगभग तीन घंटे में पूरा हुआ।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का रोड शो दक्षिण और मध्य बेंगलूरु के कई हिस्सों में लगभग दर्जन भर विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा।

सूत्रों के अनुसार, रोड शो में बेंगलूरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या और बेंगलूरु मध्य के सांसद पीसी मोहन भी प्रधानमंत्री के साथ थे।

उन्होंने बताया कि एक विशेष वाहन पर सवार मोदी ने सड़क के दोनों तरफ जुटी भीड़ और आसपास की इमारतों में मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

सूत्रों के मुताबिक, रोड शो में कई जगहों पर ‘त्योहार सरीखा नजारा’ था और भीड़ में मौजूद कई लोग ‘मोदी, मोदी’, ‘जय बजरंगबली’ व ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लगा रहे थे।

उन्होंने बताया कि कई जगहों पर लोगों ने ढोल-नगाड़ों की आवाज के बीच धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे प्रधानमंत्री के काफिले पर फूल बरसाए।

सूत्रों के अनुसार, मोदी ने भी अपने वाहन पर पड़े फूल उठाकर लोगों पर बरसाए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रोड शो सुचारु रूप से निकाला जा सके, यह सुनिश्चित करने के लिए संबंधित मार्ग पर सड़क के दोनों ओर बैरिकेड लगाने जैसे व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती भी की गई थी।

भाजपा की कर्नाटक इकाई के सूत्रों के मुताबिक, रोड शो का गवाह बनने के लिए सड़क के दोनों ओर हजारों लोगों की भीड़ एकत्र हुई थी।

उन्होंने कहा कि रोड शो का पूरा मार्ग भगवा रंग में रंगा हुआ था, क्योंकि सड़क के दोनों हिस्सों को भाजपा के झंडों से पाट दिया गया था और इसमें शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने भी भगवा शॉल व टोपी पहन रखी थी।

सूत्रों के अनुसार, रोड शो के दौरान कई जगहों पर हनुमान के चित्र वाला भगवा झंडा भी नजर आया है।

उन्होंने बताया कि रोड शो के पूरे मार्ग पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए विभिन्न टीम तैनात की गई थीं।

सूत्रों के मुताबिक, मोदी का अभिवादन करने के लिए महिला ‘पौराकर्मिका’ (नागरिक कार्यकर्ता) के एक समूह को एक जगह पर एकत्र देखा गया।

उन्होंने बताया कि रविवार को वह थिप्पसंद्र में केंपेगौड़ा की प्रतिमा से ट्रिनिटी सर्कल तक (करीब 10 किलोमीटर) रोड शो करेंगे।

भाजपा ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) को ध्यान में रखते हुए बेंगलूरु में प्रधानमंत्री के दो दिन के रोड शो के कार्यक्रम में शुक्रवार को व्यापक बदलाव किया था।

इसके तहत, छह मई को प्रधानमंत्री का 26 किलोमीटर तक और सात मई को 10 किलोमीटर तक रोड शो निर्धारित किया गया था। इससे पहले शनिवार को एक ही दिन में लगभग आठ घंटे की अवधि में पूरा रोड शो करने की योजना थी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download