तमिलनाडु में इस तारीख से परिवार की महिला मुखिया को हर माह मिलेंगे 1,000 रुपए

योजना के लिए मौजूदा बजट में 7,000 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं

तमिलनाडु में इस तारीख से परिवार की महिला मुखिया को हर माह मिलेंगे 1,000 रुपए

वित्त मंत्री पलानीवेल थियागराजन ने अपने बजट भाषण में घोषणा की

चेन्नई/भाषा। तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को बजट 2023-24 में घोषणा की कि राज्य में परिवार की पात्र महिला मुखिया के लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा इस साल 15 सितंबर से 1,000 रुपए मासिक सहायता योजना शुरू की जाएगी।

राज्य के वित्त मंत्री पलानीवेल थियागराजन ने अपने बजट भाषण में घोषणा करते हुए कहा कि योजना के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए मौजूदा बजट में 7,000 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं।

प्रमुख द्रविड़ नेता और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के संस्थापक सीएन अन्नादुराई (1909-1969) की जयंती 15 सितंबर को है। उन्होंने, 1967 से 1969 के दौरान राज्य में पहली गैर-कांग्रेसी सरकार का नेतृत्व किया था।

वर्ष 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान द्रमुक प्रमुख ने परिवार की महिला मुखिया को 1,000 रुपए की आर्थिक सहायता देने का वादा किया था। चुनाव के बाद मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने स्टालिन पर इस वादे को पूरा न करने का आरोप लगाया। तब सत्ताधारी द्रमुक ने कहा था कि जल्द ही योजना शुरू की जाएगी।

द्रमुक अध्यक्ष और मुख्यमंत्री स्टालिन ने हाल ही में इरोड (पूर्व) उपचुनाव के लिए अपने प्रचार के दौरान आश्वासन दिया था कि जब बजट पेश किया जाएगा, तब योजना शुरू करने की तारीख ऐलान किया जाएगा।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List