देश के 329 शहरों में सभी लाइसेंस सेवा क्षेत्रों के लिए 5जी सेवाएं शुरू

लोकसभा में रवनीत सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में संचार राज्य मंत्री देबूसिंह चौहान ने यह जानकारी दी

देश के 329 शहरों में सभी लाइसेंस सेवा क्षेत्रों के लिए 5जी सेवाएं शुरू

भविष्य में इन स्वदेशी प्रौद्योगिकियों को दूसरे देशों को निर्यात किया जा सकता है

नई दिल्ली/भाषा। सरकार ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि देश के 329 शहरों में 5जी सेवाएं सभी लाइसेंस सेवा क्षेत्रों के लिए शुरू कर दी गई हैं।

Dakshin Bharat at Google News
लोकसभा में रवनीत सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में संचार राज्य मंत्री देबूसिंह चौहान ने यह जानकारी दी।

संचार राज्य मंत्री ने बताया कि सेंटर फॉर डेवेलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) और रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (आरजेआईएल) ने स्वदेशी 4जी/5जी प्रौद्योगिकी विकसित की है।

उन्होंने बताया कि सी-डॉट की 4जी प्रौद्योगिकी के प्रूफ ऑफ कंसेप्ट को बीएसएनएल नेटवर्क में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

चौहान ने बताया कि आरजेआईएल के प्रौद्योगिकी स्टैक को 5जी नेटवर्क शुरू करने के लिए वृहद् स्तर पर स्थापित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि भविष्य में इन स्वदेशी प्रौद्योगिकियों को दूसरे देशों को निर्यात किया जा सकता है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download