पीएम-किसान योजना के लाभार्थी किसानों को 10 फरवरी तक करवाना होगा ई-केवाईसी सत्यापन

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी

पीएम-किसान योजना के लाभार्थी किसानों को 10 फरवरी तक करवाना होगा ई-केवाईसी सत्यापन

राज्य में इस योजना के लाभार्थियों ने जनवरी 2023 तक 67 प्रतिशत ई-केवाईसी एवं 88 प्रतिशत बैंक खातों को आधार से लिंक कराया है

जयपुर/भाषा। पीएम-किसान योजना के लाभार्थी किसानों को 10 फरवरी तक अपने बैंक खाते का ई-केवाईसी सत्यापन करवाना होगा। एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
योजना के राज्य नोडल अधिकारी मेघराज सिंह रतनू ने बताया कि पीएम-किसान योजना के लाभार्थियों को आगामी किस्त के अंतरण के लिए ई-केवाईसी, बैंक खाते को आधार से लिंक कराना एवं बैंक खाते को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के लिए 10 फरवरी, 2023 से पूर्व सक्रिय करना अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं।

रतनू ने बयान में कहा कि राज्य में इस योजना के लाभार्थियों ने जनवरी 2023 तक 67 प्रतिशत ई-केवाईसी एवं 88 प्रतिशत बैंक खातों को आधार से लिंक कराया है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी लगभग 24.45 लाख लाभार्थियों द्वारा ई-केवाईसी कराया जाना एवं 1.94 लाख लाभार्थियों द्वारा बैंक खाते को आधार से लिंक कराया जाना बाकी है।

उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है एवं बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कराया है, वे 10 फरवरी से पहले यह अवश्य करवा लें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा ई-केवाईसी एवं आधार लिंक बैंक खाते खोलने को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को अनुमति दी गई है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download