अब तमिलनाडु में दिव्यांगजन को कितनी पेंशन मिलेगी?
राज्य सरकार को प्रति वर्ष 263.58 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय करना पड़ेगा
By News Desk
On
स्टालिन ने 4.39 लाख दिव्यांगजन के लिए पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा की
चेन्नई/दक्षिण भारत। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को राज्य में 4.39 लाख दिव्यांगजन के लिए पेंशन में 50 प्रतिशत बढ़ोतरी कर इसे 1,500 रुपए करने की घोषणा की।
स्टालिन ने शनिवार को कलैवनार आरंगम में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। राज्य के राजस्व विभाग के माध्यम से दृष्टिबाधित व्यक्तियों सहित 4,39,315 अलग-अलग दिव्यांगजन को मिलने वाली पेंशन 1 जनवरी से 1,000 रुपए से बढ़ाकर 1,500 रुपए की जाएगी। इस पेंशन में वृद्धि के कारण राज्य सरकार को प्रति वर्ष 263.58 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय करना पड़ेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु कौशल विकास निगम 'नान मुथलवन' योजना के तहत अलग-अलग दिव्यांगजन को सॉफ्टवेयर के साथ लैपटॉप प्रदान करने के अलावा नए कौशल विकास प्रशिक्षण की पेशकश कर रहा है।
समितियां सरकार को सलाह देती हैं कि वह तकनीकी प्रगति के अनुरूप उचित कदम उठाए ताकि दिव्यांगजन को दूसरों पर निर्भर हुए बिना कार्यस्थलों पर काम करने में मदद मिल सके।
About The Author
Related Posts
Latest News
आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार' मिला
04 Dec 2024 18:43:34
आईटीआई लि. के अध्यक्ष ने संस्थान के कार्मिकों को बधाई दी