अब तमिलनाडु में दिव्यांगजन को कितनी पेंशन मिलेगी?

राज्य सरकार को प्रति वर्ष 263.58 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय करना पड़ेगा

अब तमिलनाडु में दिव्यांगजन को कितनी पेंशन मिलेगी?

स्टालिन ने 4.39 लाख दिव्यांगजन के लिए पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा की

चेन्नई/दक्षिण भारत। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को राज्य में 4.39 लाख दिव्यांगजन के लिए पेंशन में 50 प्रतिशत बढ़ोतरी कर इसे 1,500 रुपए करने की घोषणा की।

Dakshin Bharat at Google News
स्टालिन ने शनिवार को कलैवनार आरंगम में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। राज्य के राजस्व विभाग के माध्यम से दृष्टिबाधित व्यक्तियों सहित 4,39,315 अलग-अलग दिव्यांगजन को मिलने वाली पेंशन 1 जनवरी से 1,000 रुपए से बढ़ाकर 1,500 रुपए की जाएगी। इस पेंशन में वृद्धि के कारण राज्य सरकार को प्रति वर्ष 263.58 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु कौशल विकास निगम 'नान मुथलवन' योजना के तहत अलग-अलग दिव्यांगजन को सॉफ्टवेयर के साथ लैपटॉप प्रदान करने के अलावा नए कौशल विकास प्रशिक्षण की पेशकश कर रहा है।

समितियां सरकार को सलाह देती हैं कि वह तकनीकी प्रगति के अनुरूप उचित कदम उठाए ताकि दिव्यांगजन को दूसरों पर निर्भर हुए बिना कार्यस्थलों पर काम करने में मदद मिल सके।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download