
दपरे की पिछले वित्त वर्ष की तुलना में राजस्व में शानदार वृद्धि
महाप्रबंधक संजीव किशोर ने कहा कि दपरे अच्छी तरह से लक्ष्य हासिल कर रहा है
'राजस्व की वृद्धि योजना और टीम सदस्यों द्वारा प्रदर्शित असाधारण तालमेल के कारण संभव हो पाई'
हुब्बली/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने इस वित्त वर्ष में नवंबर 2022 तक 30.78 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 4447.62 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 3400.83 करोड़ रुपए था।
ज़ोन ने इस वित्त वर्ष में नवंबर 2022 तक 95.57 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करके 1813.58 करोड़ रुपए का मूल यात्री राजस्व अर्जित किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान 1624.32 करोड़ रुपए के लक्ष्य से 927.31 करोड़ रुपए और 11.65 प्रतिशत अधिक था।
दक्षिण पश्चिम रेलवे की पार्सल और सामान आय में 16.32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो कि 80.20 करोड़ रुपए की तुलना में 93.29 करोड़ रुपए है और 87.23 करोड़ रुपए के लक्ष्य से 6.94 प्रतिशत अधिक है।
टिकट चेकिंग राजस्व में 15.72 करोड़ रुपए की तुलना में 140.08 प्रतिशत यानी 37.74 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है और पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इस वित्त वर्ष में नवंबर 2022 तक 21.26 करोड़ रुपए के लक्ष्य से 77.52 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
इस वित्त वर्ष में नवंबर तक जोन की मालगाड़ी (स्टेबलिंग और यार्डिंग सहित) की औसत गति में 57 प्रतिशत यानी 21.6 किलोमीटर की वृद्धि की गई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 13.8 किलोमीटर थी।
पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इस वित्त वर्ष में नवंबर तक ज़ोन की स्क्रैप बिक्री में 17.34 प्रतिशत यानी 113.43 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है, जो कि 96.67 करोड़ रुपए के आनुपातिक लक्ष्य के मुकाबले है।
महाप्रबंधक संजीव किशोर ने कहा कि दपरे अच्छी तरह से लक्ष्य हासिल कर रहा है। विभिन्न पहलुओं में राजस्व की वृद्धि सावधानीपूर्वक योजना और दपरे के समर्पित टीम सदस्यों द्वारा प्रदर्शित असाधारण तालमेल के कारण संभव हो पाई है।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List