जब कपिल ने छक्के से दिलाई थी भारत को लॉर्ड्स में पहली जीत

जब कपिल ने छक्के से दिलाई थी भारत को लॉर्ड्स में पहली जीत

जब कपिल ने छक्के से दिलाई थी भारत को लॉर्ड्स में पहली जीत

कपिल देव

नई दिल्ली/भाषा। आज से ठीक 34 साल पहले वह मंगलवार 10 जून, 1986 का दिन था जब लॉर्ड्स के मैदान पर 136 रन के लक्ष्य के सामने लड़खड़ाकर आगे बढ़ रही भारतीय टीम को तत्कालीन कप्तान कपिल देव ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।

Dakshin Bharat at Google News
जी हां, भारत ने लॉर्ड्स पर अपनी पहली टेस्ट जीत 10 जून को ही हासिल की थी। इस मैच में दिलीप वेंगसरकर ने पहली पारी में नाबाद 126 रन बनाकर लॉर्ड्स में शतकों की हैट्रिक पूरी की थी। वह इस ऐतिहासिक मैदान पर लगातार तीन शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। इससे पहले उन्होंने 1979 में 103 और 1982 में 157 रन की पारियां इस मैदान पर खेली थी।

लेकिन उनकी इस उपलब्धि पर कपिल देव की दस गेंदों पर खेली गई नाबाद 23 रन की पारी हावी हो गई थी। भारत का स्कोर एक समय चार विकेट पर 78 रन था जो मोहम्मद अजहरुद्दीन के रन आउट होने से पांच विकेट पर 110 रन हो गया। कपिल ने ऐसे समय क्रीज पर कदम रखा और चार चौकों के अलावा बायें हाथ के स्पिनर फिल सिमंड्स पर विजयी छक्का लगाया।

आखिरकार कपिल को ही मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में चार विकेट भी लिए थे। इस मैच में कपिल ने टास जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जिसने ग्राहम गूच (114) और डेरेक प्रिंगल (63) की पारियों के बावजूद पहली पारी में 294 रन बनाए। भारत की तरफ से चेतन शर्मा ने पांच और रोजर बिन्नी ने तीन विकेट लिए।

भारतीय टीम ने वेंगसरकर के शतक और मोहिंदर अमरनाथ (69) के अर्धशतक की मदद से 341 रन बनाकर 47 रन की बढ़त ली। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 180 रन पर आउट हो गई और इस तरह से भारत को पांचवें और अंतिम दिन 134 रन का लक्ष्य मिला। भारत ने पांच विकेट पर 136 रन बनाकर जीत दर्ज की थी।

कपिल देव की अगुवाई वाली टीम ने इसके बाद लीड्स में दूसरा टेस्ट 279 रन के विशाल अंतर से जीतकर इंग्लैंड में पहली बार शृंखला जीती थी। बर्मिंघम में खेला गया तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच ड्रा रहा था।

जहां तक लॉर्ड्स में भारतीय रिकार्ड का सवाल है तो उसने इस मैदान पर अब तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से केवल दो मैचों में उसे जीत मिली है जबकि 14 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। भारत ने लॉर्ड्स में अपनी दूसरी जीत जुलाई 2014 में दर्ज की जब महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में उसने इंग्लैंड को 95 रन से हराया था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!' श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!'
Photo: shraddhakapoor Instagram account
चुनाव आयोग ने झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की
अग्निवीरों की पैराशूट रेजिमेंट की पासिंग आउट परेड हुई
बाबा सिद्दीकी मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया
केरल: मुख्यमंत्री ने की घोषणा- ऑनलाइन पंजीकरण के बिना भी कर सकेंगे सबरीमाला में दर्शन
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने नीलामी बोलियों को खारिज करने के बीडीए के अधिकार को बरकरार रखा
एयर मार्शल विजय गर्ग ने वायुसेना स्टेशन के उपकरण डिपो का दौरा किया