निशानेबाज दीपक ने कांस्य और ओलंपिक कोटा हासिल किया
On
निशानेबाज दीपक ने कांस्य और ओलंपिक कोटा हासिल किया
दोहा/भाषा। दीपक कुमार ने 14वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में मंगलवार को पुरुषों की दस मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए तोक्यो ओलंपिक का दसवां कोटा भी हासिल किया। दीपक ने टूर्नामेंट के पहले दिन फाइनल में 145 अंक बनाये। पिछले साल गुडालजारा में आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक जीतने वाले दीपक ने क्वालीफाईंग में 626.8 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहकर आठ खिलाड़ियों के फाइनल में प्रवेश किया था। भारत इस चैंपियनशिप से पहले ही तोक्यो के लिए नौ कोटा स्थान हासिल कर चुका था तथा वह एशियाई क्षेत्र में चीन (25 कोटा), कोरिया (12) और मेजबान जापान (12) के बाद चौथे नंबर पर है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
अंबाला कैंट: अनिल विज ने बना ली शानदार बढ़त, दूसरे स्थान पर आईं ये निर्दलीय उम्मीदवार
08 Oct 2024 15:37:01
Photo: anilvijambala FB Page