बल्लेबाजी अच्छी दिखती है, तेज गेंदबाजी संयोजन पिच पर निर्भर करेगा : रोहित
बल्लेबाजी अच्छी दिखती है, तेज गेंदबाजी संयोजन पिच पर निर्भर करेगा : रोहित
राजकोट/भाषा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरूवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए तेज गेंदबाजों के संयोजन में बदलाव का संकेत दिया जबकि बल्लेबाजी लाइन अप का बचाव किया जिसमें सीनियर सलामी बल्लबाज शिखर धवन पिछले कुछ समय से जूझ रहे हैं। भारत ने कोटला की पिच पर 148 रन का स्कोर बनाया था और 19वें ओवर में तेज गेंदबाज खलील अहमद के ओवर में मुशफिकर रहीम द्वारा लगाये गयी चार बाउंड्री ने मैच का रूख ही बदल दिया।
रोहित ने कहा, हमारी बल्लेबाजी अच्छी दिखती है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि हमें अपनी बल्लेबाजी में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। हम पिच का आकलन करेंगे और उसी के आधार पर हम देखेंगे कि बतौर टीम हम क्या कर सकते हैं। उन्होंने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया लेकिन ऐसा हो सकता है कि शारदुल ठाकुर को खलील की जगह उतारा जाये। कप्तान ने कहा, पिछले मैच में हम जिस तेज गेंदबाजी संयोजन के साथ खेले थे, वो दिल्ली की पिच के हिसाब से था। हम आज फिर पिच देखेंगे और फिर हम सोचेंगे कि हमें अपने गेंदबाजी लाइन-अप में क्या करने की जरूरत है। रोहित को उम्मीद है कि राजकोट की पिच कोटला से कहीं बेहतर होगी। उन्होंने कहा, पिच अच्छी दिखती है। राजकोट बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच रही है और इससे गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलती है।