कोहली ने टेस्ट और वनडे रैंकिंग दोनों में 900 अंक के आंकड़े को पार किया

कोहली ने टेस्ट और वनडे रैंकिंग दोनों में 900 अंक के आंकड़े को पार किया

दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली खेल के इतिहास में एक साथ टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में ९०० अंक के आंक़डे को पार करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंचने में सफल रहे। कोहली दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के बाद एक साथ वनडे और टेस्ट रैंकिंग में ९०० अंक के आंक़डे को पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। वह खेल के दोनों प्रारूपों में ९०० अंक को पार करने वाले सिर्फ पांच बल्लेबाजों में शामिल हैं। कोहली के फिलहाल वनडे में ९०९ जबकि टेस्ट में ९१२ रेटिंग अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह मैचों की श्रृंखला में ५-१ की जीत के दौरान कोहली ने तीन शतक की मदद से ५५८ रन बनाकर शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की। कोहली ने इसके साथ ही वनडे रैंकिंग की सर्वकालिक सूची में ब्रायन लारा को पीछे छो़ड दिया। पिछले महीने उन्होंने सर्वकालिक टेस्ट रैंकिंग में भी लारा को पछा़डा था। वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सर्वकालिक रैंकिंग में सातवें स्थान पर हैं जिसमें विवियन रिचर्ड्स सर्वाधिक ९३५ अंक के साथ शीर्ष पर हैं। भारतीय कप्तान कोहली महान सचिन तेंदुलकर की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ ८८७ रेटिंग अंक से २२ अंक आगे हैं। तेंदुलकर ने यह रेटिंग जनवरी १९९८ में जिंबाब्वे के खिलाफ हासिल की थी। लारा ने ९०८ रेटिंग अंक मार्च १९९३ में हासिल किए थे। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में ३२३ रन बनाने के बाद १०वें स्थान के साथ शीर्ष १० में शामिल हो गए हैं।भारत के स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को भी नवीनतम रैंकिंग में फायदा हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ १७ विकेट के साथ लेग स्पिनर चहल आठ स्थान के फायदे से २१वें जबकि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप १७ विकेट के साथ १५ स्थान के फायदे से ४७वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बुमराह आठ विकेट चटकाने के बाद दो स्थान के फायदे से संयुक्त शीर्ष पर हैं।जिंबाब्वे के खिलाफ श्रृंखला में ४-१ की जीत के दौरान १६ विकेट हासिल करने वाले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान भी संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।शारजाह में सोमवार को अंतिम मैच में ४३ रन सहित दो पारियों में ५१ रन बनाने की बदौलत राशिद शीर्ष पांच आलराउंडरों में शामिल हो गए हैं।भारत के खिलाफ पहले वनडे में १२० रन की पारी से दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मैच के बाद वह चोटिल होकर श्रृंखला से बाहर हो गए थे।भारत इस बीच १२३ अंक के साथ एकदिवसीय टीम रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार है। दक्षिण अफ्रीका ११७ अंक के साथ दूसरे जबकि इंग्लैंड ११६ अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।अफगानिस्तान ने टीम रैंकिंग में जिंबाब्वे को पीछे छो़ड दिया है। अफगानिस्तान की टीम ५५ अंक के साथ १०वें स्थान पर है जबकि जिंबाब्वे के ५० अंक हैं।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download