सुशील ने एशियन चैंपियनशिप से नाम वापस लिया

सुशील ने एशियन चैंपियनशिप से नाम वापस लिया

नई दिल्ली। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने २७ फरवरी से किर्गि़जस्तान में होने वाली एशियन कुश्ती चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया है।खबरों के मुताबिक सुशील ने २१ फरवरी को भारतीय कुश्ती संघ को एक पत्र लिखकर २७ फरवरी से चार मार्च तक होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही भारतीय कुश्ती टीम से अपना नाम लेने की जानकारी दी। सुशील इस बात से चिंतित हैं कि अगर वह इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हैं तो कहीं उनकी घुटनों की चोट और अधिक न ब़ढ जाए। एशियन चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए ७४ किग्रा भार वर्ग के भारतीय प्रतिनिधित्व चुनने के लिए हुए ट्रायल्स में दौरान के भी वह अपनी चोट से जूझ रहे थे। सुशील चोट को लेकर कोई भी खतरा नहीं लेना चाहते हैं और अब उनकी प्राथमिकता अप्रैल में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स हैं। इसी चोट के कारण पिछले महीने प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन में भी वह दिखाई नहीं दिए थे। सुशील के नाम वापस लेने के बाद संघ ने प्रवीण राणा को ७४ किग्रा भार वर्ग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है और अब सुशील की जगह प्रवीण चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List