बारिश और मिलर को आउट करने का मौका गंवाना भारी पड़ा : धवन

बारिश और मिलर को आउट करने का मौका गंवाना भारी पड़ा : धवन

जोहानसबर्ग। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में मिली हार के बाद माना कि जिस तरह से टीम ने हाथ आए मौकों को गंवाया उसके बाद वह जीत की हकदार नहीं थी। भारत मौजूदा छह मैचों की वनडे सीरी़ज में ३-० की अजेय ब़ढत बना चुका है और शनिवार को हुए मैच में उसके पास जीत के साथ २५ वर्ष बाद सीरी़ज कब़्जाने का मौका था लेकिन मेजबान टीम ने इस मैच में पांच विकेट की जीत के साथ स्थिति को बदल दिया है। मैच के बाद विराट ने टीम की अहम मौकों पर गलतियों को इस हार की मुख्य वजह बताया।वर्षा प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीका को २८ ओवर में २०२ रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने १५ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। अफ्रीकी टीम ने गुलाबी जर्सी में अपने मैच को कभी नहीं हारा है और उसने इसी के साथ अपने अपराजेय क्रम को भी बनाए रखा। कप्तान ने कहा, आपको हाथ आए मौकों को भुनाना चाहिए था। मैच में डेविड मिलर को दो बार जीवनदान मिला जबकि उस समय तक भारत की स्थिति नियंत्रित थी। श्रेयस अय्यर और फिर युजवेंद्र चहल ने दो बार मिलर के कैच टपकाए और उन्होंने ३९ रन की अहम पारी खेल दी। इसी ओवर में उन्हें नो बॉल से भी राहत मिली। विराट ने कहा, जब ए बी डीविलयर्स आउट हुए तब हम पूरी तरह से आश्वस्त थे और लगा कि मैच हमारे हाथ में है लेकिन मिलर और हैनरी क्लासेन ने मैच हमारे हाथ से निकाल लिया। २९ वर्षीय कप्तान ने कहा, नो बॉल मैच में आपको सबसे ज्यादा प्रभावित करती है और हम अगले मैच में इस गलती को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। यह एक तरह से तो ट्वंटी २० मैच बन गया था। हमने अपने मौकों को नहीं भुनाया और हम जीतने के हकदार नहीं थे। मैच में बारिश की भी अहम भूमिका रही और दो बार वर्षा से मैच रूका। भारत की पारी में शिखर धवन ने १०९ रन की शतकीय पारी खेली लेकिन वह बेकार गई। वहीं भारतीय स्पिनर चहल और कुलदीप यादव ने इस मैच में ११.३ ओवर में ११९ रन की महंगी गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को आसानी से जीतने में भूमिका निभाई।मैच के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मारक्रम ने कहा, यह अच्छा है कि हमने भारतीय खिलाि़डयों पर दबाव बनाया। इस मैच से उन्हें सही संदेश मिल गया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

शासन के लिए भाजपा लोगों की सबसे पसंदीदा पार्टी बन गई: मोदी शासन के लिए भाजपा लोगों की सबसे पसंदीदा पार्टी बन गई: मोदी
तीन राज्यों में जीत के अलावा तेलंगाना और मिजोरम में भी पार्टी की ताकत बढ़ी है
बाढ़: चेन्नई, उपनगरों के कुछ हिस्सों में स्थिति गंभीर
कर्नाटक: चोरों ने गैस कटर से एटीएम तोड़ने की कोशिश की, नकदी जली
रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
मप्र में नवनिर्वाचित इतने विधायक करोड़पति, जानिए सबसे अमीर का नाम
लोकसभा अध्यक्ष ने हाल के विधानसभा चुनाव जीतने वाले 9 सांसदों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए
कटक स्टेशन पर भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में मामूली आग लगी