अनुकूल हालात में कुछ खास करने की उम्मीद : परेरा
अनुकूल हालात में कुछ खास करने की उम्मीद : परेरा
विशाखापत्तनम। श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा ने भारत के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर शनिवार को यहां कहा कि उनकी टीम निर्णायक मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है और वे घरेलू हालात जैसी स्थिति में कुछ खास करना चाहेंगे। भारत और श्रीलंका के बीच मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला १-१ की बराबरी पर है और तीसरा मैच कल खेला जाना है।परेरा ने कहा, विशाखापत्तनम में मौसम और हालात श्रीलंका की तरह है। मोहाली और धर्मशाला में माहौल काफी अलग था। हम पूरी तरह तैयार है। हमें विश्वास है कि यहां कुछ खास करेंगे। परेरा ने कहा कि टीम ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया है और मैच के लिए तैयार है। वे इसे एक अन्य मुकाबले की तरह ही ले रहे हैं। उन्होंने कहा, हमने कुछ अच्छे अभ्यास सत्र में भाग लिया। मैच से पहले हमारी तैयारी अच्छी हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम पर दबाव होगा तो उन्होंने कहा कि भारतीय टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है और वे कुछ दबाव में हो सकते हैं।श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, हम अपनी तरफ से इसे एक अन्य मैच की तरह ले रहे हैं। हम इस तरह नहीं सोच रहे कि श्रृंखला दांव पर है। हम इसे एक अन्य मैच की तरह ले रहे हैं। भारतीय टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है और मैं आश्वस्त हूं की वे कुछ दबाव में होंगे। परेरा ने कहा कि टीम प्रबंध ने मैच में उतरने वाले ११ खिलाि़डयों के बारे में फैसला नहीं किया है और कल पिच देखने के बाद टीम पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा, हम विकेट देखेंगे और टीम के बारे में अंतिम फैसला कल किया जाएगा। परेरा मोहली की हार को भुलाकर उम्मीद जता रहे है कि उनके गेंदबाज निर्णायक मुकाबले में वापसी करेंगे।उन्होंने कहा, पिछले मैच में हमारी गेंदबाजी नहीं चली जो निराशाजनक था। लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती है। हम उस मैच को भूलकर वापसी करना चाहते है। रोहित शर्मा और शिखर धवन के खिलाफ हमारे पास कुछ योजनाएं है और यह गेंदबाजों पर हैं कि वे मैदान में इसे कैसे उतारते है। देखते है कल क्या होता है। परेरा ने कहा, हम सब मानसिक तौर पर तैयार है। इसलिए मैंने कहा कि क्रिकेट में ऐसी चीजें होती है। हम अपनी गलतियों को नहीं दोहराएंगे। पहला मैच हम जीते, दूसरे मैच में उन्होंने वापसी की। अब हमअपनी गलतियों को पीछे छो़डकर वापसी करना चाहते हैं। पिच के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसमें नमी नहीं है और यह धीमी होगी।उन्होंने कहा, मैंने पिच देखा है, मुझे यह कुछ सूखा लगा। यहां खेले गए मैचों में सिर्फ एक मैच ज्यादा स्कोर वाला रहा है। कल और आज अच्छी धूप खिलने से मुझे उम्मीद है कि यहां गेंद को घुमाव मिलेगा और विकेट धीमा होगा। उन्होंने कहा उनकी योजना शुरुआत में दो विकेट चटकाकर भारत को दवाब में लाने की होगी।उन्होंने कहा, धर्मशाला में हमने शुरुआत में दो विकेट लेकर उन पर दबाव बना दिया था। उनका मध्यक्रम और निचला क्रम तुरंत दवाब में आ गया। हमारी योजना शुरुआती २० ओवरों में विकेट लेने की है जिससे हम उन्हें दबाव में ला सके।