कोई कसर नहीं छोड़ेगा ऑस्ट्रेलिया

कोई कसर नहीं छोड़ेगा ऑस्ट्रेलिया

चेन्नई। भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ क़डी परीक्षा से पहले एक अनुभवहीन टीम का सामना करना किसी भी टीम के लिए आदर्श तैयारी नहीं माना जाएगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया मंगलवार को यहां बोर्ड अध्यक्ष एकादश की कमजोर मानी जा रही टीम के खिलाफ आगे की चुनौतियों को ध्यान में रखकर पूरी तैयारियों के साथ उतरेगी।स्टीव स्मिथ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला बराबर कराकर यहां पहुंची है और मंगलवार के मैच से उन्हें कम से कम एकदिवसीय प्रारूप में अनुरूप ढलने का मौका मिलेगा।एकदिवसीय मैचों के मौजूदा विश्व चैंपियन को स्पिनरों के सामने जूझना प़डा है और स्मिथ ने भी स्वीकार किया कि उनके लिए स्पिनरों की मददगार परिस्थितयों से सामंजस्य बिठाना चुनौती होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम को जिन खिलाि़डयों का सामना करना है उनमें केवल गुरकीरत मान ही ऐसे खिला़डी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने २०१६ के शुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही तीन वनडे खेले थे और उसके बाद टीम में वापसी नहीं कर पाए।अधिकतर भारतीय खिला़डी अभी दलीप ट्राफी में व्यस्त हैं और इसलिए चयनकर्ताओं ने अभ्यास मैच के लिए जो टीम चुनी है उनमें अधिकतर अनजान खिला़डी हैं लेकिन उनके पास खुद को साबित करने का यह अच्छा मौका है क्योंकि हर बार किसी अंतरराष्ट्रीय टीम का सामना करने का अवसर नहीं मिलता है।ऑस्ट्रेलिया की तुलना में बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाि़डयों को इस मैच से अधिक फायदा मिलेगा।ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर उनकी टीम के दो मुख्य बल्लेबाज हैं। वार्नर ने बांग्लादेश में दो शतक जमाये थे और स्मिथ को उम्मीद है कि अनुभवी आरोन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल और अन्य खिला़डी भी अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई आलराउंडर हैं जिनमें जेम्स फाकनर, मार्कस स्टोनिस, नाथन कूल्टर नाइल भी शामिल हैं। इन सभी को आईपीएल में खेलने के कारण भारतीय पिचों पर खेलने का अनुभव है। अभ्यास मैच में अच्छे प्रदर्शन से वह रविवार को यहां होने वाले पहले वनडे के लिए अंतिम एकादश में जगह बनाने के हकदार बन जाएंगे। मैक्सवेल और विकेटकीपर मैथ्यू वेड के लिए यह महत्वपूर्ण श्रृंखला है क्योंकि बांग्लादेश में उनका प्रदर्शन औसत रहा था।स्मिथ पहले ही कह चुके हैं कि इस श्रृंखला में प्रदर्शन मायने रखेगा क्योंकि चयनकर्ता एशेज टीम के लिए टेस्ट टीम के छठे नंबर के बल्लेबाज और विकेटकीपर की तलाश में हैं। एशेज नवंबर में शुरू होगी।अभ्यास मैच से जहां बल्लेबाजों को पहले वनडे से पहले कुछ खेलने का मौका मिलेगा वहीं गेंदबाज भारत की उमस भरी परिस्थितियों में जल्द से जल्द लय हासिल करने की कोशिश करेंगे।भारतीय खिलाि़डयों में राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा और वाशिंगटन सुंदर आईपीएल में अपना प्रभाव छो़ड चुके हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करना उनके लिए ब़डी चुनौती होगी।स्थानीय खिला़डी सुंदर ने कहा कि वह स्मिथ के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हैं। इस साल वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की तरफ से स्मिथ की कप्तानी में खेले थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।मैच भारतीय समयानुसार सुबह दस बजे शुरू होगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया
Photo: Chief Adviser GOB FB page
रक्षा मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में 18 बीआरओ परियोजनाओं का उद्घाटन किया
कर्नाटक के इस जिले में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी गिरफ्तार
विहिप नेता की हत्या: एनआईए ने पाक स्थित आतंकवादी समेत 6 के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया
तमिलनाडु: रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने रेल दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया
हरियाणा: इस तारीख को शपथ लेगी भाजपा की नई सरकार, मोदी समेत ये नेता आएंगे
तमिलनाडु: रेल दुर्घटना को लेकर राहुल गांधी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना