‘कू’ ने किया कंगना का स्वागत- ‘कू’ घर जैसा है, बाकी सब किराए का है
On

‘कू’ ने किया कंगना का स्वागत- ‘कू’ घर जैसा है, बाकी सब किराए का है
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। ट्विटर पर अकाउंट प्रतिबंधित किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर अभिनेत्री कंगना रनौत का नया ठिकाना ‘कू’ बन गया है। इस ऐप ने कंगना का स्वागत किया है।
ऐप की ओर से यह बात दोहराई गई कि ‘उनका यह मानना बिल्कुल सही है कि मेड इन इंडिया प्लेटफॉर्म घर जैसा लगता है, बाकि सब किराए का लगता है।’बता दें कि कू की सह-संस्थापक अप्रामेया राधाकृष्णन ने यह संदेश कंगना के स्वागत में शेयर किया जो अभिनेत्री ने फरवरी, 2021 को पोस्ट किया था। अप्रामेया राधाकृष्णन ने लिखा, ‘यह कंगना रनौत का पहला कू था। उनका कहना सही है कि कू घर जैसा लगता है, बाकी सब किराए जैसा।’
वहीं, कू के सह-संस्थापक मयंक बिडावटका ने भी कंगना का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वे यहां गर्व के साथ अपने विचार साझा कर सकती हैं। बता दें कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंगना के साथ 4.50 लाख लोग जुड़ चुके हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

29 May 2025 12:33:05
जयपुर/दक्षिण भारत। राजस्थान सरकार के एक कर्मचारी को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में जैसलमेर में हिरासत में...