सुशांत सिंह राजपूत की ये तस्वीरें न करें शेयर, पुलिस ने जारी की चेतावनी

सुशांत सिंह राजपूत की ये तस्वीरें न करें शेयर, पुलिस ने जारी की चेतावनी

सुशांत सिंह राजपूत की ये तस्वीरें न करें शेयर, पुलिस ने जारी की चेतावनी

सुशांत सिंह राजपूत

मुंबई/भाषा। महाराष्ट्र पुलिस के साइबर विभाग ने लोगों से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के शव की तस्वीरें ऑनलाइन साझा न करने की अपील की है। अभिनेता ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्म्हत्या कर ली थी।

साइबर विभाग ने इसे ‘निराशजनक कार्यवाही’ करार देते हुए कहा कि ऐसी तस्वीरें साझा किए जाने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

अभिनेता (34) के निधन की खबर आते ही उनके शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, जिसे साइबर विभाग ने गलत ठहराया।

विभाग ने रविवार रात ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र साइबर विभाग ने सोशल मीडिया पर एक निराशाजनक कार्यवाही देखी जिसमें मृतक सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीरें साझा की जा रही थीं, जो कि बेहद गलत है।’

उसने कहा, ‘ऐसी तस्वीरें साझा करना कानूनी दिशा-निर्देशों और अदालत के आदेश के खिलाफ है और ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।’

साइबर विभाग ने लोगों से ऐसी तस्वीरें साझा न करने की अपील करते हुए कहा कि जो तस्वीरें साझा की जा चुकी हैं, उन्हें हटाया जाए।

उसने कहा, ‘इस डिजिटल युग में हम जो भी पढ़ते हैं या देखते हैं, उसकी पुष्टि किए जाने की जरूरत है और हम सभी को उसे आगे साझा करने से पहले सतर्क रहना चाहिए।’

पुलिस का कहना है कि अभिनेता के घर से कोई पत्र नहीं मिला है। वहीं पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक जांच में कुछ संदिग्ध निकलकर नहीं आया है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

केनरा बैंक ने वित्तीय परिणाम जारी किए, निवल लाभ में 18.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई केनरा बैंक ने वित्तीय परिणाम जारी किए, निवल लाभ में 18.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई
वित्तीय वर्ष 2023 के दौरान 120 प्रतिशत की तुलना में प्रदत्त पूंजी पर 161 प्रतिशत लाभांश
भारत की विविधता: पित्रोदा के बयान पर बोले अन्नामलाई- यह कांग्रेस की ... को दर्शाता है
प्रज्ज्वल मामला: डीके शिवकुमार ने वीडियो के प्रसार के लिए इस नेता पर लगाया गंभीर आरोप
भारत की विविधता: सैम पित्रोदा के बयान पर क्या बोली कांग्रेस?
'विरासत टैक्स' के बाद सैम पित्रोदा के बयान से शुरू हुआ एक और विवाद!
कांग्रेस पर मोदी ने साधा निशाना- 'अडानी, अंबानी को गाली देना बंद कर दिया, इनसे कितना धन मिला?'
पंजाब: सरहद पर मंडराया 'चीनी' ड्रोन, खोलकर देखा तो निकला ...!