अमिताभ और आयुष्मान की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ अब इस तारीख को होगी रिलीज
On
अमिताभ और आयुष्मान की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ अब इस तारीख को होगी रिलीज
मुंबई/भाषा। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ अब निर्धारित तिथि से एक सप्ताह पहले यानी 17 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी।
फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल 24 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी।लखनऊ की पृष्ठभूमि पर बनी ‘गुलाबो सिताबो’ एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म की पटकथा सरकार की पुरानी सहयोगी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है। सरकार और जूही ने ‘विकी डोनर’, ‘पिकू’ और ‘अक्टूबर’ फिल्मों के लिए साथ काम किया था।
आयुष्मान खुराना 2012 में आई अपनी पहली फिल्म ‘विकी डोनर’ के बाद अब सरकार के साथ काम कर रहे हैं। ‘विकी डोनर’ बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। सरकार ने ‘पिकू’ में बच्चन के साथ काम किया है।
राइजिंग सन फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही ‘गुलाबो सिताबो’ के निर्माता रोनी लाहिड़ी और शील कुमार हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया
10 Oct 2024 18:26:04
Photo: ratantata Instagram account