मशहूर अभिनेत्री शम्मी का 89 साल की उम्र में निधन

मशहूर अभिनेत्री शम्मी का 89 साल की उम्र में निधन

मंुबई। २०० से अधिक फिल्मों और टेलीविजन पर प्रसारित होने वाली कुछ लोकप्रिय धारावाहिकों में काम करने वाली मशहूर अभिनेत्री शम्मी का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया। वह अपने हास्य प्रतिभा के लिए भी जानी जाती थी। वह ८९ साल की थी। एक पारसी परिवार में जन्मी शम्मी का नाम नरगिस रबादी था। उन्होंने उस्ताद पेड्रो, भाई- बहन, दिल अपना और प्रीत पराई, हाफ टिकट, जब जब फूल खिले, इत्तेफाक, द बर्निंग ट्रेन, कुदरत, आवारा बाप, स्वर्ग, शिरीन फरहाद की तो निकल प़डी और अन्य फिल्मों में काम किया था। उन्होंने देख भाई देख, जबान संभाल के, श्रीमान श्रीमती, कभी ये कभी वो और फिल्मी चक्कर जैसे कुछ लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में भी काम किया था। शम्मी ने फिल्म निर्माता-निर्देशक सुल्तान अहमद से शादी की थी लेकिन सात साल साथ रहने के बाद उन्होंने तलाक ले लिया। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उनके निधन पर सोशल मीडिया में शोक व्यक्त किया है। बच्चन ने ट्वीटर पर लिखा है, प्रतिभाशाली अभिनेत्री शम्मी आंटी… का निधन हो गया। उन्होंने फिल्म जगत में कई साल का योगदान दिया और प्यारी परिवारिक दोस्त थीं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download