झलकारी बाई के किरदार में नजर आएंगी अंकिता लोखंडे

झलकारी बाई के किरदार में नजर आएंगी अंकिता लोखंडे

मुंबई। अब तक जहां सिर्फ मणिकर्णिका फिल्म से कंगना रनौत का ही लुक चर्चा में था, वहीं अब फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का लुक भी सामने आ गया है। सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे फिल्म में झलकारी बाई का किरदार निभा रही हैं। कंगना रनौत फिल्म में मुख्य भूमिका में यानी रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में हैं। झलकारी बाई उनकी करीबी सहेली थीं। अब तक जहां सिर्फ मणिकर्णिका फिल्म से कंगना रनौत का ही लुक चर्चा में था, वहीं अब फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का लुक भी सामने आ गया है। सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे फिल्म में झलकारी बाई का किरदार निभा रही हैं। कंगना रनौत फिल्म में मुख्य भूमिका में यानी रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में हैं। झलकारी बाई उनकी करीबी सहेली थीं।इस लुक में अंकिता महाराष्ट्रीयन स्टाइल की हरे और लाल रंग की सा़डी में नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि अब अंकिता ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म ३ अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस लुक में अंकिता महाराष्ट्रीयन स्टाइल की हरे और लाल रंग की सा़डी में नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि अब अंकिता ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म ३ अगस्त को रिलीज होने वाली है।अंकिता के अपोजिट इस फिल्म में नजर आने वाले हैं वैभव तत्वावाडी। वैभव इससे पहले बाजीराव मस्तानी में चिमाजी अप्पा का रोल निभा चुके हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में वैभव और अंकिता के बीच लव स्टोरी का एंगल देखने को मिलने वाला है। अंकिता के अपोजिट इस फिल्म में नजर आने वाले हैं वैभव तत्वावाडी। वैभव इससे पहले बाजीराव मस्तानी में चिमाजी अप्पा का रोल निभा चुके हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में वैभव और अंकिता के बीच लव स्टोरी का एंगल देखने को मिलने वाला है।फिल्म की कहानी ब्लॉकबस्टर हिट बाहुबली के ्क्रिरप्टराइटर विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है। वह बजरंगी भाईजानी की ्क्रिरप्ट भी लिख चुके हैं। मणिकर्णिका को डायरेक्ट किया है क्रिश ने। कंगना रनौत और अंकिता के अलावा फिल्म में सुरेश ओबरॉय और अतुल कुलकर्णी भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी ब्लॉकबस्टर हिट बाहुबली के ्क्रिरप्टराइटर विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है। वह बजरंगी भाईजानी की ्क्रिरप्ट भी लिख चुके हैं। मणिकर्णिका को डायरेक्ट किया है क्रिश ने। कंगना रनौत और अंकिता के अलावा फिल्म में सुरेश ओबरॉय और अतुल कुलकर्णी भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।कुछ समय पहले फिल्म को लेकर काफी विवाद सामने आया था। लेकिन अब फिल्ममेकर्स के सफाई देने के बाद ये मुद्दा सुलझ गया है। कुछ समय पहले फिल्म को लेकर काफी विवाद सामने आया था। लेकिन अब फिल्ममेकर्स के सफाई देने के बाद ये मुद्दा सुलझ गया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

आबकारी नीति मामला: 'आप' सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया आबकारी नीति मामला: 'आप' सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया
ईडी ने इस मामले में पहले उनके स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की थी
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने वायुसेना को ट्विन सीटर एलसीए तेजस सौंपा
'वादे करो, फिर भूल जाओ' - यह था कांग्रेस का राज: नड्डा
राहत की खबर: सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए एलपीजी सब्सिडी बढ़ाकर 300 रु. की
भ्रष्टाचार की साढ़ेसाती 'कट्टर ईमानदार' अरविंद केजरीवाल पर असर कर रही है: भाजपा
क्या है 'नौकरी के बदले जमीन' मामला, जिसमें लालू, राबड़ी और तेजस्वी को मिली जमानत?
बेंगलूरु: ग्रीन लाइन परिचालन बाधित होने से मेट्रो यात्रियों को हुई दिक्कत