तब्बू ने अजय को अच्छा दोस्त बताया

तब्बू ने अजय को अच्छा दोस्त बताया

भिनेत्री तब्बू ने अजय देवगन को अपना अच्छा दोस्त बताया। वह इन दिनों अपनी फिल्म गोलमाल अगेन के प्रमोशन में जुटी हैं। अजय के साथ अपनी खास दोस्ती पर तब्बू कहती हैं, अरे यार वह अजय देवगन की वजह से मेरी शादी नहीं हुई वाली खबर के बारे में न जाने मुझे कितने लोगों ने पूछा। उस खबर की हेडलाइन प़ढकर लोग चौंक जाते थे, जब पूरी खबर प़ढते तब सारा मामला समझते। अजय और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं। अलग-अलग लोगों के साथ आपकी बान्डिंग अलग-अलग होती है, अजय के साथ मेरी एक अलग तरह की खास बान्डिंग है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download