बिग बी ने तीन तलाक पर दी प्रतिक्रिया

बिग बी ने तीन तलाक पर दी प्रतिक्रिया

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बुधवार को तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि फैसला खुद ही बोलता है और ‘‘हम अपने देश के कानून से तर्क नहीं कर सकते। ’’अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘फैसला खुद ही बोलता है और हम अपने देश के कानून से तर्क नहीं कर सकते.’’ उन्होंने कहा कि समाज में महिलाएं जिस तरह से पाबंदियों का सामना करती हैं, यह देखकर उन्हें दुख होता है। बच्चन ने कहा, ‘‘लड़कियों को शिक्षित होने से रोक दिया जाता है क्योंकि उसका विवाह होना है, इसलिए उस पर पैसे क्यों खर्च किए जाएं। मुझे उनके लिए दुख होता है। वे बाहर आकर और मेरे सामने (केबीसी के लिए) हॉट सीट पर बैठने के लिए वर्षों से प्रचलित सामाजिक नियमों को तोड़ती हैं …वे उसमें सफल होती हैं जिसका सपना उन्होंने अपने लिए देखा होता है जो बहुत ही प्रेरक होता है। ’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download