
टीवी पर अभी काम करने के मूड में नहीं भूमि
टीवी पर अभी काम करने के मूड में नहीं भूमि
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अभी टीवी पर काम करना नही चाहती हैैं। भूमि ने निर्देशक ़जोया अख्तर के साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर एक शोर्ट ि़फल्म की थी। ’’लव एंड लस्ट’’ नाम की इस शोर्ट ि़फल्म के बाद भूमि ने फिर से बॉलीवुड ि़फल्मों की तऱफ रुख़ कर लिया। भूमि फिर से स्माल स्क्रीन पर कदम रखेगी। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मुझे लगता है, अभी तो नहीं! मैं ि़फलहाल सो़र्फ ि़फल्में करना चाहती हूं। मैं अपनी ि़जन्दगी में यही करना चाहती थी और अब मैं बहुत ख़ुश हूं कि मुझे इतनी अच्छी ि़फल्में मिल रही हैं।‘ भूमि ने अपने तीन साल लम्बे ि़फल्मी करियर में तीन ि़फल्में की हैं और इनमें से दो ि़फल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा ख़ासा बि़जनस किया है। उनकी हाल ही में ’’शुभ मंगल सावधान’’ रिलीज हुई है। वह जल्द ही अभिषेक चौबे की ि़फल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ ऩजर आएंगी। भूमि और सुशांत दोनों ही इस ि़फल्म में चम्बल के डाकुओं का किरदार निभाएंगे।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List