बिग बॉस ११ का नया प्रोमो रिलीज़
बिग बॉस ११ का नया प्रोमो रिलीज़
नई दिल्ली। टीवी पर रिएलिटी शोज की यूं तो भरमार है, लेकिन अपने हर सीजन में किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरने वाला रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर अपना नया सीजन लेकर आ रहा है और इस शो का पहला प्रोमो रिलीज हो गया है। वैसे तो सलमान खान से अक्सर ही उनकी शादी से जुड़े सवाल होते रहते हैं, लेकिन ‘बिग बॉस’ सीजन 11 के प्रोमो में सलमान खुद अपनी शादी पर बात करते नजर आ रहे हैं। सीजन 9 तक सिर्फ सेलीब्रिटीज के लिए ही अपने दरवाजे खोलने वाले बिग बॉस ने पिछले सीजन में पहली बार ‘इंडिया वालों’ के लिए भी घर के दरवाजे खोल दिए थे और इस शो का 10 वां सीजन भी एक ‘इंडिया वाले’ यानी मनवीर गुर्जर ने ही जीता था। लेकिन इस शो के नए प्रोमो से लगता है कि अब सिर्फ सेलीब्रिटीज और इंडियावालों की ही नहीं बल्कि ‘पड़ोसियों’ की भी एंट्री इस शो में होने वाली है।