थोक कीमतों पर आधारित मुद्रा स्फीति 9 महीनों के उच्चतम स्तर पर, विनिर्मित उत्पाद महंगे हुए
On
थोक कीमतों पर आधारित मुद्रा स्फीति 9 महीनों के उच्चतम स्तर पर, विनिर्मित उत्पाद महंगे हुए
नई दिल्ली/भाषा। विनिर्मित उत्पादों के महंगा होने के चलते थोक कीमतों पर आधारित महंगाई (डब्ल्यूपीआई मुद्रा स्फीति) नवंबर में 1.55 प्रतिशत बढ़कर नौ महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।
हालांकि, इस दौरान खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में कुछ नरमी आई। नवबंर में डब्ल्यूपीआई मुद्रा स्फीति फरवरी के बाद से सबसे अधिक है, जब यह 2.26 प्रतिशत थी।समीक्षाधीन अवधि में खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी की रफ्तार कुछ कम हुई, हालांकि विनिर्मित वस्तुओं की कीमतें तेजी से बढ़ीं।
खानेपीने की वस्तुओं की थोक कीमत नवंबर में 3.94 प्रतिशत बढ़ी, जबकि इससे पिछले महीने यह आंकड़ा 6.37 प्रतिशत था। इस दौरान सब्जियों और आलू की कीमतों में तेजी जारी रही।
गैर-खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर भी 8.43 प्रतिशत के उच्च स्तर पर बनी रही। इस दौरान ईंधन और बिजली की महंगाई दर ऋणात्मक 9.87 प्रतिशत थी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी
14 Oct 2024 17:49:30
Photo: ShehbazSharif FB Page