विजया बैंक का शुद्ध लाभ 65 फीसदी घटा

विजया बैंक का शुद्ध लाभ 65 फीसदी घटा

बंेगलूरु। सार्वजनिक क्षेत्र के विजया बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष २०१७-१८ की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में ६५.४५ प्रतिशत घटकर ७९.५६ करो़ड रुपए पर आ गया। प्रावधान में वृद्धि से बैंक का मुनाफा नीचे आया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने २३०.२८ करो़ड रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बुधवार को बैंक की ओर से कहा गया कि बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने बताया कि पिछली वित्तीय तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय भी ७.०९ प्रतिशत घटकर ३,४५०.८१ करो़ड रुपए रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में ३,७१४.३७ करो़ड रुपए थी। तिमाही के दौरान बैंक का प्रावधान (टैक्स को छो़डकर) और अन्य आकस्मिक खर्च ६२.३५ प्रतिशत ब़ढकर ६७६.९२ करो़ड रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ४१६.९५ करो़ड रुपए था। तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) मामूली सुधार के साथ ६.१७ प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले समान तिमाही में ६.९८ प्रतिशत थीं। इसी तरह शुद्ध एनपीए ४.७४ प्रतिशत से घटकर ३.९९ प्रतिशत रह गया। बैंक प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर.ए. शंकर नारायणन ने यह जानकारी दी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

भारत के तेवर देखकर डरा पाकिस्तान, अब की यह पेशकश भारत के तेवर देखकर डरा पाकिस्तान, अब की यह पेशकश
इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान ने शनिवार को पहलगाम आतंकवादी हमले की किसी भी 'तटस्थ और पारदर्शी' जांच में शामिल होने की...
रक्षा बलों के 54 अधिकारियों को 'योग्य उड़ान प्रशिक्षक' की उपाधि मिली
भगवान महावीर की वाणी नर काे नारायण बनाने वाली है: मुनि जयधुरंधर
पाकिस्तान ने एलओसी पर की गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया जोरदार जवाब
शब्दों की खतरनाक हेराफेरी
'एक भी पाकिस्तानी भारत में न रहे' ... अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा
इसरो के पूर्व प्रमुख के डॉ. कस्तूरीरंगन का निधन हुआ