विजया बैंक का शुद्ध लाभ 65 फीसदी घटा
विजया बैंक का शुद्ध लाभ 65 फीसदी घटा
बंेगलूरु। सार्वजनिक क्षेत्र के विजया बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष २०१७-१८ की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में ६५.४५ प्रतिशत घटकर ७९.५६ करो़ड रुपए पर आ गया। प्रावधान में वृद्धि से बैंक का मुनाफा नीचे आया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने २३०.२८ करो़ड रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बुधवार को बैंक की ओर से कहा गया कि बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने बताया कि पिछली वित्तीय तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय भी ७.०९ प्रतिशत घटकर ३,४५०.८१ करो़ड रुपए रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में ३,७१४.३७ करो़ड रुपए थी। तिमाही के दौरान बैंक का प्रावधान (टैक्स को छो़डकर) और अन्य आकस्मिक खर्च ६२.३५ प्रतिशत ब़ढकर ६७६.९२ करो़ड रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ४१६.९५ करो़ड रुपए था। तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) मामूली सुधार के साथ ६.१७ प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले समान तिमाही में ६.९८ प्रतिशत थीं। इसी तरह शुद्ध एनपीए ४.७४ प्रतिशत से घटकर ३.९९ प्रतिशत रह गया। बैंक प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर.ए. शंकर नारायणन ने यह जानकारी दी।