बीईएल के दिनेश बत्रा को ‘इनोवेटिव सीएफओ ऑफ द ईयर’ पुरस्कार
बत्रा को यह पुरस्कार प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री उदिता गोस्वामी ने प्रदान किया
बेंगलूरु/मुंबई/दक्षिण भारत। नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, और निदेशक (वित्त) एवं सीएफओ दिनेश कुमार बत्रा को गुरुवार को मुंबई में आयोजित ‘द बिजनेस लीडरशिप अवार्ड्स’ के दूसरे संस्करण में ‘इनोवेटिव सीएफओ अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है।
दिनेश बत्रा को यह पुरस्कार प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री उदिता गोस्वामी ने प्रदान किया।बत्रा बीईएल में उल्लेखनीय बदलावों के वाहक हैं। कंपनी में उनके सबसे उल्लेखनीय योगदान में शेयरधारकों की संपत्ति में वृद्धि, बीईएल को 80,000 करोड़ रुपए के ऐतिहासिक बाजार पूंजीकरण के आंकड़े को पार करने वाला पहला रक्षा सार्वजनिक उपक्रम बनाना शामिल है।
उन्होंने अधिकृत पूंजी को तीन गुना बढ़ाकर 750 करोड़ रुपए किया और 2ः1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के लिए बोर्ड, प्रशासनिक मंत्रालय और शेयरधारकों की मंजूरी को आगे बढ़ाया।
बत्रा के नेतृत्व में बीईएल ने महामारी, वैश्विक सेमीकंडक्टर की कमी और कड़ी प्रतिस्पर्धा से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद वित्त वर्ष 2022 में 15,044 करोड़ रुपए का अपना अब तक का उच्चतम कारोबार हासिल किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9 प्रतिशत की वृद्धि है।