दक्षिण पश्चिम रेलवे के मैसूरु मंडल ने स्वच्छता का संदेश देकर मनाई गांधी जयंती

दक्षिण पश्चिम रेलवे के मैसूरु मंडल ने स्वच्छता का संदेश देकर मनाई गांधी जयंती

मंडल रेल प्रबंधक राहुल अग्रवाल ने गांधीजी को नमन किया


मैसूरु/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) के मैसूरु मंडल ने रविवार को गांधी जयंती मनाई। रेलवे स्पोर्ट्स ग्राउंड के पास गांधी वन में आयोजित समारोह में मैसूरु मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राहुल अग्रवाल ने गांधीजी को नमन किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आयोजित स्वच्छ भारत पर निबंध प्रतियोगिता और ड्रॉइंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए।

Dakshin Bharat at Google News
स्वच्छता और हाउसकीपिंग स्टाफ को भी उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। बाद में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के संदेश का प्रसार करने के लिए रेल यात्रियों को कपड़े के बैग वितरित किए गए।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि हाल के वर्षों में रेल मंत्रालय स्वच्छ भारत अभियान को कई तरह से बढ़ावा देने पर जोर दे रहा है, जिसमें स्वच्छता पखवाड़ा अभियान भी शामिल है।

Photo: DBR

दक्षिण पश्चिम रेलवे के ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत’ के तत्वावधान में मैसूरु मंडल ने 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया। पखवाड़े के प्रत्येक दिन को एक विशेष स्वच्छता विषय दिया गया था, जैसे- स्वच्छ ट्रैक, स्वच्छ जल निकाय, स्वच्छता पर सामुदायिक जुड़ाव, स्वच्छ आवासीय कॉलोनियां व स्टेशन और स्वच्छ ट्रेनें।

अभियान की शुरुआत स्वच्छता जागरूकता की थीम के साथ की गई, जिसमें रेलवे कर्मचारियों ने संकल्प लिया। उन्होंने स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पूरे मंडल में कर्मचारियों, जनता, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स और एनजीओ की भागीदारी के साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया।

गांधी जयंती समारोह में एडीआरएम । विनायक आर नायक, एडीआरएम ।।  ई विजया, वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। उन्होंने लिनन केयर सेंटर में श्रमदान भी किया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download