दक्षिण कन्नड़ः प्रवीण नेट्टारू हत्या मामले में एनआईए ने 30 से ज्यादा परिसरों पर छापे मारे

दक्षिण कन्नड़ः प्रवीण नेट्टारू हत्या मामले में एनआईए ने 30 से ज्यादा परिसरों पर छापे मारे

हत्या मामले में दक्षिण कन्नड़ जिला पुलिस ने अगस्त में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था


मेंगलूरु/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या मामले में मंगलवार सुबह कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया, पुत्तूर और विट्टल में 30 से अधिक परिसरों पर छापे मारे।

विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, एनआईए टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की। इन परिसरों का संबंध कथित तौर पर उन लोगों से बताया जा रहा है, जिन पर हत्याकांड में शामिल होने के आरोप हैं।

बता दें कि प्रवीण नेट्टारू की हत्या 26 जुलाई को उनकी दुकान के सामने उस समय कर दी गई थी, जब वे घर लौट रहे थे।

बेल्लारे पुलिस थाने में दर्ज इस हत्या मामले में दक्षिण कन्नड़ जिला पुलिस ने अगस्त में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के नाम शियाबुद्दीन उर्फ शियाब (33), बशीर (29) और रियाज (27) हैं।

मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साजिश रचने और रेकी करने में शामिल सात आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया था।

रिपोर्टों के अनुसार, एनआईए टीम ने जिन 30 से अधिक परिसरों पर छापे मारे, वे उन लोगों के घर तथा अन्य इमारतें हैं, जिन पर भाजपा नेता की हत्या में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होने का शक है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

बेंगलूरु: एयर मार्शल नागेश कपूर ने ट्रेनिंग कमांड प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला बेंगलूरु: एयर मार्शल नागेश कपूर ने ट्रेनिंग कमांड प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला
अपने करियर के दौरान कई फील्ड और स्टाफ नियुक्तियों पर काम किया है
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का निवल लाभ चौथी तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़ा
कर्नाटक: सियासी पारा चढ़ा, सूर्यदेव भी खूब बरसा रहे धूप
दिल्ली के उपराज्यपाल का बयान- बम संबंधी धमकियों के स्रोत का पुलिस ने पता लगा लिया
प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले की जांच को लेकर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
टोकन ऐप मामला: सीबीआई ने 10 राज्यों में 30 स्थानों पर छापे मारे
जिस मामले की वजह से इमरान ने गंवाई थी कुर्सी, उसमें आया नया मोड़!